Posts

Showing posts from August, 2021

शिव मंदिर निर्माण का लिया था संकल्प, निधन पश्चात अधूरे संकल्प को पत्नि ने किया पुरा,,,!

Image
गीता भवन मंदिर के मुख्य द्वार का भूमि पूजन श्रीमती प्रेमलता चंद्रवाल ने किया मुख्य द्वार निर्माण का पुरा खर्च श्रीमती प्रेमलता चंद्रवाल द्वारा दिया जाएगा    संजू सिसौदिया/हाटपिपल्या जन्माष्टमी के अवसर पर गीता भवन मंदिर ट्रस्ट पर चंद्रवाल पारिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमति प्रेमलता पति स्वर्गीय शिव नारायण चंद्रवाल के द्वारा मुख्य द्वार पर भव्य द्वार बनाने के लिए पुरा मुख्य द्वार निर्माण का खर्च अपनी तरफ से देने का संकल्प लिया था जिसे जन्माष्टमी के दिन पुरा करते हुए मुख्य द्वार निर्माण का भूमि पूजन किया, भूमि पूजन के वक्त चंद्रवाल परिवार के संजय चंद्रवाल, अजय चंद्रवाल, विजय चंद्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे.  यहां उल्लेखनीय बात ये है कि सन 1978 मे चंद्रवाल परिवार के वरिष्ठ पटेल धन्नालाल चंद्रवाल के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से भूमि दान मे दी गई थी जिस पर श्री हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया था उसके पश्चात नगर के हाट व्यापारी एसोशि. द्वारा गणेश मंदिर का निर्माण करवाया गया उसके बाद स्वर्गीय शिव नारायण चंद्रवाल द्वारा शिव मंदिर निर्माण करवाने का संकल्प लिया गया था मग...

श्रीराम मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव.....

Image
जब जब धरती पर धर्म की हानि होती है तब प्रभु भगवान भिन्न-भिन्न रूप में लेते हैं अवतार.... साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ के धंधेड़ा जोलाय में हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री राम मंदिर में यह आयोजन किया गया... पौराणिक मान्यता अनुसार जब जब धरती पर धर्म की हानि होती है तब प्रभु भगवान भिन्न-भिन्न रूप में अवतार लेते हैं । प्रभु के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तत्पश्चात महाआरती और महाप्रसादी के साथ समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। 

सचिवो की हड्ताल के बाद आने लगे पंचायतो में भ्रष्टाचार के आरोप... दो अलग अलग पंचायतकर्मियों की कलेक्टर से शिकायत ! Gram Panchayat Workers

Image
भारत सागर न्यूज । देवास में भ्रष्टाचार के नित नये इतिहास देखें जा रहे हैं । आये दिन पंचायतकर्मियों की शिकायतो का सिलसिला भी थम नही रहा है। बता दें पिछले दिनों सचिवों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। अब अलग-अलग गांवों में कई भ्रष्टाचार के आरोपों की झड़ी लग चुकी है। मंगलवार को भी जिला कलेक्टर के पास दो अलग-अलग पंचायतों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जांच की मांग की।  ममला - 1    सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में कलेक्टर से की शिकायत ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक के सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में हेमंत पाटीदार ने जिला कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक तह सोनकच्छ जिला देवास में मध्यप्रदेश द्वारा निर्मल निर योजना के अन्तर्गत शासकीय भूमि पर गौशाला के पास एक कुप स्वीकृत किया गया था, जिसमे पंचायत के सरपंच, सचिव ने जे.सी.बी मशीन से कुए कि खुदाई करवाकर कुए की बंधाई हेतु घटिया सामाग्री उपयोग में लेकर उसके पैसे का कर गबन कर घटिया निर...

बीएनपी (Bank Note press) में नकदी का टोटा ? मरीजों का Cashless इलाज रोका ....

Image
संस्कार अस्पताल ने बैंक नोट प्रेस के लिए केशलेस सुविधा बंद की देवास। केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठापूर्ण संस्थान बैंक नोट प्रेस मेंं अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए संस्थान के अस्पताल मे संस्थान के परिचय पत्र दिखाने पर निशुल्क उपचार की व्यवस्था है। आप उपचार करवाईये, पैसों की चिन्ता, बीएनपी प्रबन्धन देखेगा। इस व्यवस्था को नकदी बिना उपचार (केशलैस ट्रीटमेंट) के नाम से जाना जाता है।  मगर पिछले दिनों प्रबन्धन ने एक सूचना अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की है कि बीएनपी का केशलैस सिस्टम बंद है, पिछला सेटैलमेंट होने तक दिनांक 01/08/2021 से इस नोटिस के बाद बीएनपी के बीमार कर्मचारियों में खासा हडक़म्प मच गया है और गरीब तथा निम्न आय वर्ग के कर्मचारियों के सामने तो बड़ा संकट आ गया है। नकदी उनके पास है नहीं और केशलैस इलाज रोक दिया गया है। यानी बीमार को बिना उपचार अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। सूचना पढऩे से लगता है मामला पिछला सेटैलमेंट होने तक यह व्यवस्था बंद रहेगी। मगर बात प्रशासनिक अथवा तकनीकी नहीं है अन्दर की खबर यह है कि मरीजों की संख्या मेंं कोरोना संक्रमण के दौरान बढ़ोतरी होने से बीएनपी ...

नेवरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, युवाओं ने दिखाया मटकी फोड़ में दम ... Nevari/Janmashtami Festival

Image
नेवरी में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव  युवाओं ने मटकी फोड़ में लिया बढ़चढ़कर हिस्सा भक्तजनों ने कन्हैया को पालने में झुलाया कृष्ण भगवान के जयकारों की गूंज  हाथी घोड़ा पालकी... जय कन्हैया लाल की जय कारों के साथ जन्मोत्सव मनाया ठा. सुरेश कछावा, नेवरी ग्राम नेवरी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नेवरी में चक्की चौराहा पर महाकाल ग्रुप द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया। युवाओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेकर मटकिया फोड़ी। पर्व को लेकर नेवरी में स्थित प्राचीन श्री द्वारकाधीश मंदिर में प्रातः पं. अनिल जोशी द्वारा महा अभिषेक कर पूजन पाठ किया। मंदिर को विद्युत सज्जा व पुष्प माला से सजाया। साथ ही शाम के समय भजन मंडली द्वारा भजन किर्तन किए गए। पंडित अनिल जोशी ने बताया कि रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर भगवान द्वारकाधीश व श्री कृष्ण भगवान के दर्शन कर भक्तजनों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की... नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय कारों के साथ कन्हैया को पालने में झुला कर महा आरती की गई। श्रद्धालु ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर महा आरती की प्रसाद...

नगर निगम की उदासीनता के कारण शहरवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर...!

Image
कहीं सीवरेज का पानी, कहीं खस्ताहाल सड़क, तो कहीं खुले चैम्बर पैदा कर रहे परेशानी... देवास। वार्ड 22 सहित शहरभर में जन समस्याओं का अम्बार है। जिससे शहरवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि वार्ड 22 सम्यक विहार कॉलोनी में पानी की टंकी जर्जर अवस्था में है। कभी भी किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। प्रेम नगर पार्ट 2 से कबीट वाले बाबा तक पहुंच मार्ग की हालत भी जर्जर स्थिति में है। राधा नगर पार्ट 2 में सीवरेज का पाइप जो वर्तमान में नया डला है वह घटिया क्वालिटी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रेम नगर पार्ट 2 पुरानी सीवरेज का पाइप कई जगह टूटा है, जिसकी वजह से खाली प्लाटों में पानी भरा रहा है। पास में ही प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर है जो पर्यावरण के साथ-साथ वहां निवासरत नागरिकों के लिए भी नुकसानदायक है। सीवरेज का गंदा पानी पास में ही आंवले के खेत में नियमित रूप से जा रहा है जो आपत्तिजनक है। प्रेम नगर एवं राधा नगर पार्ट 2 में कई सीवरेज के चेंबर खुले पड़े हुए हैं, जिनके लिए कई बार नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया परंतु सीवरेज क...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति कई महीनों से कर रही अनावरण का इंतजार...!

Image
 आंखे बंद तो देखने वाला कोई नहीं,  बालगढ़ चौराहे पर बनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति खड़ी अधर में,  कई महीनों से तैयार मूर्ति कर रही अनावरण का इंतजार, नहीं है सरकार का इस ओर कोई ध्यान,  कांग्रेस महामंत्री ने लगाए भाजपा सरकार पर आरोप, यह भाजपा के स्वभाव में आ चुका है किसी लालच में आकर वह काम करती है,  पूर्व प्रधानमंत्री की आंख बंद तो चौराहे पर बनी मूर्ति असामाजिक तत्वों का बन गयी है ठिया।  दरअसल देवास के बालगढ़ चौराहे पर दिख रही यह मूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की है जो कि कई महीनों से अधर में यही लगी हुई है। देखा जाए तो करीबन 10 महीने से मूर्ति को तैयार किया जा चुका है लेकिन इसका अनावरण अभी तक नहीं किया गया है। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है कि यहां पर रात में कई असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है जो कि मूर्ति से कई बार छेड़छाड़ कर चुके हैं। देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न अवार्ड से नवाजे जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीकी इस तरह से अनदेखी वहां के लोगों को स्वीकार्य नहीं है। सर्वोच्च सम्मान पाने ...

होटल में युवक व युवती के पकड़ाए जाने के बाद, पुलिस ने शुरू किया होटलों की चेकिंग अभियान

Image
होटल व कैफे संचालकों को हिदायत दी.....  देवास। युवक व युवती के होटल में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिसके तहत रविवार को कोतवाली व सिविल लाइन थाना पुलिस ने होटल व कैफे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसके तहत मैनाश्री कॉम्पलेक्स स्थित एक होटल में एक युवक व युवती पकड़ाए थे, पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसमें उनकी आईडी देखी सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया था। इसी प्रकार जिले के सोनकच्छ में भी पुलिस ने चेकिंग कर होटलों में जांच की थी।  शनिवार को एक वर्ग विशेष युवक के साथ एक युवती एबी रोड़ स्थित साईं कृपा होटल में पकड़ाई थी। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को संभाल लिया था। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। इस मामले के बाद रविवार को कोतवाली, सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर की तमाम होटलों, ढाबों एवं कैफे सेंटरों की चेकिंग की।  चेकिंग के दौरान संदिग्ध एवं अनैतिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों की तलाश की गई। वहीं कैफे सेंटर के संचालकों को कोविड-19 गाइड लाइन में जारी निर्देशों का पालन करने एवं आगंतुक व्यक्तियों की आईडी सहित रजिस्टर...

आवास योजना में 178 हितग्राहियों को प्रदान की 93 लाख रुपए की राशि, मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया लाईव संवाद

Image
विजेंद्र नागर/ सोनकच्छ नगर परिषद द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संवाद कार्यक्रम अंतर्गत 178 हितग्राहियों को 93 लाख रुपए की किश्तों का वन क्लिक हस्तांतरण इकाइयों के खातें में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जनपद सदस्य आशा भावसार, मंडल महामंत्री राधेश्याम रैकवाल, राधेश्याम गजेश्वर, प्रेमकुंवरबाई राजपूत, पूर्व पार्षद प्रेम मालवीय, पूर्व पार्षद राजेश बारोड, प्रफुल्ल शर्मा,  संतोष तंवर, विशाल नायक, संदीप बुनकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री संवाद का प्रसारण किया गया लेकिन तकनीकी समस्या होने से बीच में ही संवाद रुक गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।  कार्यक्रम के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि भट्ट द्वारा नगर के लगभग 20 हितग्राहियों के स्थल पर पहुँचकर भूमि पूजन किया तथा हितग्राहियों का सीएमओं द्वारा हार एवं मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक रोहित कुमार मनोरिया, एजीएस इंजीन...

सत्ता जाते ही क्षेत्र की बहनों को भूले पूर्व विधायक,,,लगभग 3 वर्षो से नहीं मनाया रक्षाबंधन पर्व...!

Image
सत्ता जाते ही क्षेत्र की बहनों को भूले पूर्व विधायक,,,  विजेंद्र नागर/सोनकच्छ रक्षाबंधन पर्व पवित्र त्यौहार माना जाता है जिसमें भाईयों को बहने रक्षा सूत्र बांधकर जीवन भर की पवित्र डोर से जोड़ा जाता है। इसी पवित्र रिश्ते की शुरूआत पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा ने सोनकच्छ क्षेत्र में  प्रारंभ की थी जिसमें नगर व क्षेत्र की तमाम ऐसी बहने जिनके या तो कोई भाई नहीं है या फिर जिनके भाई दूर देशों, दृष्टिहीन बहनें अथवा फौज में हो उन सभी बहनों को पूर्व विधायक वर्मा ने आमंत्रित कर उनके भाई बन राखियाँ बंधवाकर जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन दिया था।  मगर अफसोस पूर्व विधायक वर्मा यह वचन केवल सत्ता में रहकर ही निभा पाए। सत्ता हाथ से जाने के बाद पूर्व विधायक वर्मा ने पिछले 3 वर्षो से क्षेत्र में आकर अपनी सैकड़ों बहनों से राखियां नहीं बंधवाई। पूर्व विधायक द्वारा प्रारंभ किया गया रक्षाबंधन पर्व केवल अपने फायदे के लिए पर्व मनाना और फिर अपने हिसाब से बंद कर देना जनता में विचाराधीन प्रश्न है ? पूर्व विधायक ने क्षेत्र की बहनों का विश्वास तोड़ा है जो ढांग-ढकोसने की श्रेणी में आता है। हर बार की रक...

ग्राम व नगर सुरक्षा समिति का सम्मलेन पुलिस ग्राउंड पर हुआ संपन्न.....

Image
ग्राम व  नगर सुरक्षा  समिति का सम्मलेन पुलिस ग्राउंड पर हुआ संपन्न देवास। ग्राम व नगर सुरक्षा समिति का सम्मेलन शनिवार को पुलिस ग्राउंड पर हुआ। इसमें सम्मेलन की शुरुआत मां शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरंभ किया गया। इसमें पुलिस अधिकारीयों ने चर्चा कर उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।  जिसमें थाना औद्योगिक क्षेत्र से थाना प्रभारी अनिल शर्मा के साथ औद्योगिक थाने नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे। यहां पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने ग्राम व नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि आपके द्वारा किए गए कार्य की जो कटिबद्धता है उसको दर्शाता है, जिस कटिबद्धता के साथ आप लोग काम करते हैं वह हमेशा से सराहनीय रहा है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि सभी ग्राम व नगर सुरक्षा समिति केे सदस्यों से चर्चा की साथ ही उन्हें किस प्रकार से कार्य करना है उसके बारे में अवगत कराया था। आने वाले त्यौहारों में किस प्रकार से इनका सहयोग ...

वर्णागम शिविर का हुआ शुभारंभ.....

Image
  पारंपरिक कलाओं में हमारी संस्कृति महकती है : श्री आनंद देवास। चित्रकला की बहुत पुरानी परंपरा है कलाओं के माध्यम से हम अपनी संस्कृति का साक्षात्कार करते हैं। भारत में अनेक चित्रकला शैलीयां है। जो क्षेत्रीयता के साथ अपनी विनिष्टता लिए हुए है। कलाओं के संवर्धन के लिए आवश्यक सुविधाएं संसाधन होना चाहिए। इसके लिए प्रयत्न करना आवश्यक है। कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा नगर निगम, देवास कला वीथिका तथा अभिरुचि ललित कला संस्था के सहयोग से मीठा तालाब पंचवटी में आयोजित वर्णागम शिविर के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार रमेश आनंद ने विचार व्यक्त किए। अकादमी के निदेशक डॉ संतोष पंड्या ने कहा कि अकादमी पारंपरिक साहित्य एवं कला के अनन्य के लिए प्रतिवर्ष विविध आयोजन करती है। इस वर्ष चुनार शैली में कालिदास के ऋतुसंहार पर केंद्रित चित्रांकन उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा कोटा के कलाकार करेंगे। शिविर का समापन 3 सितंबर को 4 बजे विक्रम कला भवन में होगा। वरिष्ठ चित्रकार ओमप्रकाश सोनी ने इस अवसर पर कहा कि चुनार शैली अत्यंत प्राचीन है, और कालिदास साहित्य का चित्रण करना हमारे लिए एक श्रेष्ठ अवसर हैं।  इस श...

सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए युवती को युवक ने होटल में बुलाया, धोखे से की थी छेड़छाड़.......

Image
  युवती को हिंदू संगठन ने बचाया, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार क्या पुलिस करेगी होटलों की सघन चेकिंग अभियान ? देवास। एक होटल में युवक व युवती को कुछ लोगों ने पकड़ा, इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को गुस्साए लोगों से जैसे-तैसे बचाकर पुलिस थाने लेकर आई। बताया गया है कि युवक वर्ग विशेष समुदाय का था, जिसके साथ युवती थी। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस विभाग को चाहिए की पूर्व की भांति शहर की समस्त होटलों की जांच पड़ताल की जाए जिससे यह पता चल सके की कौन कहां से आकर होटल में रूका हुआ है।  शहर के एक निजी कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा को सन्नी नाम के युवक ने शनिवार को एबी रोड पर यूटर्न के ऊपर स्थित होटल साईं कृपा में बुलाया और छेड़छाड़ की थी। जानकारी मिलने पर मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और छात्रा को सन्नी के चुंगल से छुड़ाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ परवेज खान पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले को ले...

भाजपा नेता का विडियो वायरल होने पर पत्रकार के कार्यालय में की तोडफ़ोड़..........

Image
झूठी रिपोर्ट पर पत्रकार संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा  देवास। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी राजनैतिक दबाव पत्रकारों के ऊपर पुलिस के द्वारा बनाया जा रहा है। केन्द्र से लेकर मध्यप्रदेश तक में भाजपा का राज बना हुआ है। ऐसी स्थिति में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के पत्रकार साथी के साथ हुआ जहां उसके कार्यालय पर भाजपा नेता ने तोडफ़ोड़ की साथ ही उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर पत्रकार संगठनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। गत दिनों एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर एक भाजपा नेता विजेन्द्र राणा ने पत्रकार मोहनीश वर्मा को धमकाया साथ ही उनके कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ कर दी थी। जिसके बाद पत्रकार ने इस मामले की रिपोर्ट औद्योगिक थाने पर की थी। इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने भी पत्रकार के विरूद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर में पत्रकार साथी एकजुट होकर पु...

मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियो के आवास निर्माण हेतु द्वितीय एवं तृतीय किस्त खातो मे वितरण...!

Image
 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राही संवाद - देवास-  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान द्वारा दिनांक 28 अगस्त को खण्डवा शहर मे आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीद्ध हितग्राही संवाद किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रदेश की अन्य नागरीय निकायो के साथ नगर निगम देवास मे भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑन लाईन सिंगल क्लिक कर हितग्राहियो के आवास निर्माण हेतु द्वितीय एवं तृतीय किस्त खातो मे वितरण की गई। साथ ही नवीन आवासो का भी भूमिपूजन के साथ हितग्राहियो का गृह प्रवेश भी कराया गया। आयोजित कार्यक्रम मे देवास सांसद श्री महेन्द्रसिह सोलंकी, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,भाजपा नेता रवि जैन के साथ अन्य भाजपा नेता सहित कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला. नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान उपस्थित रहे। सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी एवं विधायक गायत्री राजे पवार के द्वारा अपने उद्बोधन मे प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुये योजना से लाभान्वित हित...

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में कन्नौद, हाटपीपल्या एवं देवास में महाविद्यालयों के नवीन भवनों का भूमिपूजन किया

मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव.... देवास- प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को देवास‍ जिले में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कन्नौद, शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपीपल्या एवं श्री कृष्णाजीराव पंवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के प्रस्तावित नवीन भवनों का भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की मध्यप्रेदश के लिए यह गौरव की बात है कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। उच्च्‍ शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में यह भी प्रावधान है कि कोई भी छात्र किसी कोर्स को बीच में छोड़कर किसी अन्य कोर्स में दाखिला लेना चाहता है तो वह एक निश्चित समय के पश्चात दूसरे  कोर्स  में दाखिला ले सकता है। नवीन शिक्षा नीति में महाविद्यालयों में पढ़ाई के लिए उम्र का बंधन...

दुर्गावाहिनी बहनों ने पुलिस स्टॉफ को बांधे रक्षा सूत्र....

Image
विजेंद्र नागर/सोनकच्छ विश्व हिन्दू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति बहनों द्वारा रक्षा बंधन का पर्व पुलिस थाने में जाकर थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित समस्त पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया।  इस अवसर पर दुर्गावाहिनी जिला सहसंयोजिका श्रीमती बबीता कौशल, नेहा जायसवाल, अर्चना राठौर, मुस्कान राजपूत, पायल जाट, मनीषा अजमेरा, मुस्कान यादव, ऋतु यादव, श्रीमती माधुरी सेन, श्रीमती कृष्णा काबरा, जिला संयोजक नारायण शर्मा, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया मौजूद थे।