मंदसौर हादसे के बाद पुलिस हुई सक्रिय...अवैध शराब बनाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
3 लोगों के विरूद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध, 50 हजार का महुआ लहान व कोयले जब्त कर किए नष्ट
देवास। गत दिनों मंदसौर में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करते हुए 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से प्रदेश में पुलिस सक्रिय हो गई और अवैध शराब बनाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के तहत जिले में भी पुलिस कार्रवाईयां कर रही है। इसी के चलते आज शाम को कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर अंबेडकर नगर में दबिश दी जहां लगभग 50 हजार रूपए का महुआ लहान व कोयला जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया, साथ ही अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबेडकर नगर में बड़ी तादात में महुआ लहान व अवैध रूप से देशी शराब बनाने का कार्य चल रहा है, जिस पर करीब 25 पुलिसकर्मियों के बल के साथ क्षेत्र में दबिश दी गई। पुलिस ने यहां पर क्षेत्र के विनोद, पप्पू व संतोष के घर पर दबिश देकर करीब 50 हजार रूपए का महुआ लहान जब्त किया व मौके पर ही उसे नष्ट किया था। साथ ही भट्टी के लिए कोयलों का उपयोग शराब बनाने के लिए करते थे उसे भी पुलिस ने बड़ी तादात में जब्त किया व नष्ट कर दिया था। इसके साथ ही यहां से पुलिस ने देशी शराब भी जब्त की थी। थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि इन आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जिला बदर जैसी कार्रवाईयां भी की जाएगी। उन्होनें बताया कि तीन लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Comments
Post a Comment