पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !

पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल !


 टोंकखुर्द//संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज दिनांक 22 /7/2021 से 313 जनपदों में अनिश्चितकालीन हड़ताल कलम बंद हड़ताल प्रारंभ हो गई है, इस तारतम्य में जनपद टोंक खुर्द में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज संयुक्त मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जगदिश सिंह राजपूत के नेतृत्व में जनपद के बाहर टेंट लगाकर प्रारंभ किया गया, जिसमें सभी जनपद के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सभी बड़ी संख्या में मौजूद रहे !

उनका कहना है कि माननीय मंत्री जी द्वारा सार्थक हमारी मांगों का सार्थक निराकरण नहीं होने से सभी कर्मचारी /अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, संयुक्त मोर्चा का कहना है कि जब तक हमारी उचित एवं अनार्थिक मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, इस बार करो या मरो की स्थिति में आंदोलन कर रहे हैं जिसमें चरत शिवहरे ,माया राम गुर्जर ,दयाराम सांवलिया ,हरेंद्र सिंह ,शिवनारायण सोनी ,विजय यादव, दिनेश पाटीदार ,गजेंद्र सिंह टकवाना, पंकज श्रीवास्तव बद्रीलाल सोलंकी, रोहित सिंह बेस, यशपाल सिंह कोठारी, दिनेश सोलंकी, राजेंद्र सिंह, राजमल पटेल, महेंद्र आर्य, विजेंद्र सिंह, महेश पटेल आदि उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग