खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का हुआ भंडाफोड़.......!

 खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ......


खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। अस्पताल के डॉक्टरों ने ही नवजात को ढाई लाख रुपए में सौदा कर दिया। मामले में पुलिस ने शहर के पड़ावा क्षेत्र के कथित डॉ. सौरभ सोनी, शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु सोनी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सौरभ सोनी डॉक्टर रेणु सोनी का दामाद है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की देखरेख कर रही महिला ने पुलिस से शिकायत की।


डॉ. सौरभ सोनी ने स्त्री रोग विशेषज्ञ रेणु सोनी का नाम भी उजागर किया। इसके अलावा डॉक्टर रेणु सोनी के अस्पताल पर काम करने वाले कर्मचारी मोहसिन खान निवासी हरीगंज, जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्य कर्मी संजना पटेल, डॉ. सौरभ सोनी का कर्मचारी कमलेश पटेल निवासी छनेरा नया हरसूद के खिलाफ पुलिस ने  जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) व पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर सौरभ सोनी, मोहसीन को हिरासत में लिया है।

गत दिवस 15 वर्षीय किशोरी ने प्रसव के दौरान बालक को 6-7 दिन पहले जन्म दिया। परिवार वाले किशोरी को घर ले गए, लेकिन बच्चे को अस्पताल में ही छोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी ने बच्चा कंचन बाई को दे दिया। कंचन को 500 रुपए देकर दूध पिलाने और 5 दिन रखने के लिए कहा था, लेकिन शुक्रवार को जब बच्चा वापस मांगा तो कंचन बाई ने देने से इनकार कर दिया और एसपी से शिकायत कर दी। इसके बाद पूरा मामला सामने आया गया। SP विवेकसिंह ने बताया पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है, नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

किसका क्या रोल

डॉ. रेणु सोनी- डॉ. सौरभ सोनी के कहने पर नाबालिग का प्रसव अपने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में किया।

डॉ. सौरभ सोनी-नाबालिग और अविहवाहित लड़कियों का गर्भपात व प्रसव कराया

नर्स संजना पटेल- स्वास्थ्य विभाग में नर्स है। अस्पताल से डॉ. सौरभ के पास अवैध केस लाती थी।

मोहसिन खान- डॉक्टर रेणु के अस्पताल का कर्मचारी, बच्चों को बेचने ग्राहक तलाशता था।

कमलेश पटेल- डॉ. सौरभ सोनी के क्लिनिक पर काम करता था। इसकी भूमिका भी ग्राहक तलाशने की थी।

 पुलिस के मुताबिक मेडिकल चौराहा स्थित सोनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. रेणु सोनी और पड़ावा स्थित स्वाति फार्मा के डॉ. सौरभ सोनी द्वारा नाबालिगों का अवैध रूप से प्रसव कराया जा रहा है। शक है कि अवैध गर्भपात और अवैध प्रसव का यह खेल लंबे समय से जारी है। अवैध प्रसव से पैदा हुए नवजात बच्चों को बेच दिया जाता है। इस मामले में नवजात का ढाई लाख रुपए में सौदा भी कर लिया गया था, लेकिन महिला को देखभाल के लिए नवजात दिया गया उसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी।

रामनगर क्षेत्र की कंचन बाई को 6 दिन पहले डॉक्टर रेणु सोनी के कर्मचारी मोहसिन खान और डॉक्टर सौरभ सोनी के कर्मचारी कमलेश पटेल ने 500 रुपए देकर यह जिम्मेदारी दी कि इस नवजात शिशु को 5 दिन तक दूध पिलाना और इसका ख्याल रखना। फिर अचानक शुक्रवार की शाम मोहसीन और कमलेश ने कंचन बाई को फोन पर कहा कि बच्चा हमें दे दो। इस पर कंचन बाई ने कहा कि इतनी रात में बच्चे को नहीं दूंगी। उसकी मां को लेकर आओ और बच्चा ले जाओ। कंचन बाई को संदेह हुआ तो उसने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मामले की शिकायत की। इसके बाद सीएसपी ललित गठरे व कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने मामले में आरोपियों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद मामले की परतें खुलती गईं। 

क्लिनिक से रजिस्टर और मोबाइल भी जब्त किए हैं। डॉक्टर द्वारा अब तक कितनी महिलाओं व युवतियों के गर्भपात किए है, कितनी महिलाओं का अवैध रूप से प्रसव कराया है, अब तक कितनों लोगों को नवजात शिशु बेचे हैं, मामले में शहर के और कितने डॉक्टर, नर्स और दलाल जुड़े हैं, इन सबकी जांच की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि डॉ. सौरभ सोनी खुद के क्लिनिक पर चेकअप के बाद शहर के नामी अस्पतालों में गर्भपात के लिए ऑपरेशन थियेटर का इस्तेमाल करता था। कथित डॉक्टर के साथ कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी शामिल होने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है। डॉक्टर सौरभ के पास किसी प्रकार की डिग्री भी नहीं है, फिर भी वह महिलाओं को  प्रसव का झांसा देकर यह काम कर रहा था। चर्चा यहाँ तक है कि आरोपी सौरभ सोनी और उसकी टीम कई बच्चे बेच चुकी हैं। नाबालिग और अविवाहित गर्भवतियों का अवैध गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर सौरभ सोनी को जाना जाता है। फिलहाल पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया इस मामले और नाम सामने आ सकते है,  खंडवा sp ने  आमजन से अपील की है  ऐसे कोई सुचना हो तो पुलिस दो सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !