प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा...लगाए हाय हाय के नारे।



  • देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहुँची बागली..जिले के सभी विभागों की ली समीक्षा बैठक।
  •  आगामी खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के चलते बागली के क्षेत्र में राजनीतिक हलचल दिखाई देने लगी है। 


देवास बागली न्यूज़-देवास जिले कि प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में बागली में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. प्रभारी मंत्री के इस दौरे को खंडवा संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी देखा न जा रहा है क्योंकि बागली  विधानसभा सीट खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आती है 

वही मंत्री जी के आगमन के दौरान बागली के रहवासियों एवं युवा लड़को ने नर्मदा सिंचाई योजना की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री और शिवराज सरकार हाय हाय के नारे भी लगाए। आपको बता दे कि बागली रहवासी और युवा लड़के प्रभारी मंत्री को अपनी समस्या से अवगत करा कर ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन उनका काफिला नही रुकने से सभी अक्रोशीत होकर नारेबाजी करने लगे, वही उन्होंने अपने नारो में यह तक भी कह दिया कि अगर नर्मदा सिंचाई योजना नही तो वोट नही।

पहली बार जिला प्रभारी मंत्री की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बागली में आयोजित हुई।समीक्षा बैठक से पहले प्रभारी मंत्री श्रीमती राजे सिंधिया द्वारा बागली थाना चौराहे पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्राम घर बागली पहुंची।जहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को लेकर चर्चा की गई।जिसके पश्चात जनपद पंचायत सभागृह में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रभारी मंत्री श्रीमती राजे सिंधिया ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं संबंधित अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती राजे सिंधिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की योजनाओ को सक्रियता के साथ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाएं साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लेना, सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें। 

विधानसभा वार समस्या समाधान शिविर आयोजित किए गए पहला शिविर बागली में शीघ्र आयोजित करें। अगली बार मीटिंग में योजनाओं की प्रगति की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि बागली में खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द ठीक करें और नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कार्यवाही शीघ्र करें।

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !