शहर में विकास कार्य को लेकर विधायक कटिबद्ध,4 करोड़ रूपए से अधिक के भूमिपूजन व कई कार्यों का किया लोकार्पण !

 विधायक ने 4 करोड़ रूपए से अधिक के भूमिपूजन व कई कार्यों का लोकार्पण किया

देवास। शहर में विकास कार्य को लेकर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार निरंतर प्रयासरत है। शहर हित के लिए विधायक ने कई विकास कार्य किए हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बड़ा बाजार मुख्य मार्ग का लोकार्पण किया है जिसकी लागत एक करोड़ 94 लाख रूपए है। मोदी जी के चोपड़े में सीसी रोड व गंगा बावड़ी से पुलिया तक सीसी रोड का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 11 लाख रूपए है।

जवाहर नगर में सेंटर ग्राउंड मैं ब्लॉक एवं बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 7.30 लाख रूपए है। यशवंत व्यायामशाला में भवन का लोकार्पण किया, जिसकी अनुमानित लागत 12 लाख रूपए है। अमृत नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 16 लाख रूपए है। आनंद ऋषि नगर में 5 लाख लीटर पानी की टंकी जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ 45 लाख है उसका लोकार्पण कर यहां पर वृक्षारोपण किया।

गौमती नगर खेल विभाग द्वारा प्राप्त ओपन जिम का विधिवत शुभारंभ किया गया। वार्ड क्रमांक 19 मृदुल विहार गार्डन के बाउंड्री वाल का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख 50 हजार है। वार्ड क्रमांक 18 गर्ग स्टेट में निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया जिसकी लागत 15 लाख रूपए थी।

विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार लगातार शहर में विकास कार्य कर रही है, शुक्रवार को भी उन्होनें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 करोड़ 16 लाख रूपए के विकास कार्य को दिशा दी है। श्रीमती गायत्री राजे पवार शहर में विकास कार्य को लेकर वे कटिबद्ध हैं।

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में