भगवान देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, निकला भव्य जुलूस



देवास। टोंकखुर्द के ग्राम रायपुर में देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में विधि विधान से मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य शीतल दास पलसावत, विजयसिंह पंडा, जगदीशसिंह पंडा, रायपुर के पंडाजी अंबाराम ने कहा कि देवी-देवता हमारी आस्था का प्रतीक और प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संस्कार और शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा से जागरूकता आती है। कार्यक्रम में सुबह यज्ञ प्रारंभ हुआ। इसके बाद में देवरानारायण भगवान, भूणाजी और साढू माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे गांव के आसपास भव्य जुलूस निकाला साथ ही भगवान देवनारायण की आरती भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन भी रखा गया जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के धर्मप्रेमी लोगों ने भी हिस्सा लिया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग