गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त

गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे डम्पर को खनिज विभाग ने किया जब्त



पीपलरांवा। देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा में खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते गिट्टी से भरे एक डम्पर को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डम्पर क्रमांक एमपी 43 एच 0972 पोलाय रोड से पीपलरावाँ की ओर आ रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के सामने खनिज उपनिरीक्षक गणेश विश्वकर्मा ने डम्पर को रुकवाया व गिट्टी की रायल्टी, दस्तावेज मांगे थे। लेकिन डम्पर चालक के पास सभी दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद अधिकारी ने डम्पर को अपने कब्जे में लेकर अवैध परिवहन का प्रकरण बनाते हुए। डम्पर को पीपलरावाँ पुलिस को सुपुर्द किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग