नगर हाटपिपलिया में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया ईद-उल-अज़हा का त्योहार...

लोगों ने अपने अपने घरों और मस्जिदों में पड़ी ईद की नमाज ...

ईदगाह पर शासन द्वारा निर्धारित लोगों ने अदा की ईद की नमाज ...

नमाज के बाद तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने दी मुस्लिम लोगो को ईद की बधाई  ! 


हाटपीपल्या-नगर हाटपिपलिया में मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अज़हा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की बधाई दी। नगर की एक मात्र ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित लोग शेरवानी चौक पर इकट्ठा होकर ईदगाह के लिए रवाना हुए |

 ईदगाह के लिए रवाना होने से पहले पूर्व पार्षद हारून मंसूरी ने सभी नमाजियों का फूल माला से स्वागत कर ईद की बधाई दी। ईदगाह पर ईद की नमाज हाफिज हकीम मंसूरी ने पढ़ाई। नमाज के बाद पूरे देश में अमन, शांति व करोना महामारी के खत्म होने की दुआ भी मांगी गई। ईदगाह पर हाटपिपलिया तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा व थाना प्रभारी आर.एस. दांगी ने उपस्थित मुस्लिम लोगों को ईद की बधाई दी...

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग