मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

 मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत



देवास। एक बुजुर्ग व्यक्ति बालगढ़ चूना खदान मार्ग से टीवीएस मोपेड पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया लूना पर चढ़ गया जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। 



औद्योगिक थाने के सहायक उपनिरिक्षक केके परमार ने बताया कि बालगढ़ चूना खदान मार्ग पर रामचन्द्र पिता भेरूलाल उम्र 60 वर्ष निवासी पालनगर अपनी टीवीएस मोपेड क्रमांक एमपी 09 एमएक्स 2985 पर सवार होकर गुरूवार शाम को बालगढ़ से सामान लेकर अपने घर चूना खदान मार्ग से जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे टाटा कंपनी के ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूना पर सवार बुजुर्ग के ऊपर ट्रक का पीछे का पहिया चढ़ जाने से उनकी मौके पर मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची और मृतक को जिला चिकित्सालय भेजा गया था। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग