बेलगाम बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन !

सरकार जनता से टैक्स ज्यादा वसूल रही, टैक्स कम हो तो महंगाई कम हो- आप

शाजापुर। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार की बेलगाम महंगाई के खिलाफ विगत दो सफ्ताह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। आज बस स्टैंड पर महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुये  हस्ताक्षरित पेपरों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार महोदय श्री कैलाश चन्द्र मालवीय को सौंपा। 

आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महंगाई को कम करने की मांग की है ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिले। ज्ञापन में बताया गया कि एक तरफ तो कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी की बचत अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है। उनके रोजगार खोते जा रहे हैं और व्यवसाय बंद हो रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। आज जनता को पेट्रोल लगभग 111 रुपये प्रति लीटर भरवाना पड़ रहा है और डीजल भी सेंचुरी लगा रहा है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 900 रुपये से ऊपर हो गयी है।

इस लगातार सरकार के बढ़ते टैक्स से महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई पर हमारी माताएं एवं गृहणियां अपनी परेशानियों को सबसे अच्छे तरीके से बयां कर रही हैं। वो बताती हैं कि रसोई का हर एक सामान महंगा हो गया है, हमारे कुशल प्रबन्धन के बावजूद भी हम घर नहीँ चला पा रही है। सरकार तो आम जन मानस पर तगड़ा टैक्स लगाकर जनता को बर्बाद करने में लगी है। बढ़ते भावों से किसानों की आमदनी में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इसके विपरीत महंगे डीजल की वजह से कृषि में लागत बढ़ गई है क्योंकि डीजल महंगा हो गया है। इसके अलावा किसानों से पूछने पर पता चलता है कि डीएपी ₹100 महंगी हो गई है और यूरिया की कट्टी 50 किलो से घटकर 45 किलो की कर दी गई है। इन सबके साथ-साथ बिजली की बढ़ती कीमतों का करंट तो समाज के हर एक तबके को लग रहा है। बिजली की दरें 70% तक बढाने के बावजूद नागरिकों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल रही है। लंबी-लंबी कटौती हर रोज़ प्रदेश के हर क्षेत्र में देखने को मिलती है। वर्तमान भाजपा शासन ने आम आदमी के हाथों में ना रोजगार छोड़ा है, ना व्यवसाय और ना ही आमदनी परंतु महंगाई और टैक्स की मार भरपूर है । महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से आम जन अब तो काम काज के लिए आवागमन से भी कतरा रहा है क्योंकि बस व रेल का किराया भी आसमान को छू रहा है। आम आदमी को रियायत की जगह भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं बिजली को महंगा कर जनता से पैसे को लूटने का साधन बना लिया है। जनता की इस परेशानी को आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल महोदय के सामने जनता के हस्ताक्षरों के माध्यम से निवेदन किया है कि महंगाई के इस दौर में सरकार जनता को राहत दे।

ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष भोजराज आचार्य, नगर उपाध्यक्ष गोरधन धानुक, जिला सचिव जियालाला, जिला प्रवक्ता विवेक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वकील खान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रेम कुशवाह, छात्र मोर्चा संजय विश्वकर्मा, सुनील कदम, सतीश विश्वकर्मा, संदीप परमार, मनोज हांडे आदि उपस्थित रहे।

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !