डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया गया सम्मान,जरूरतमंद महिलाओं को भेंट स्वरूप दी गई सिलाई मशीन......


 संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा किया गया नगर के डॉक्टरों का कोरोना योद्धाओं के रूप में  सम्मान .....

5 जरूरतमंद महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन भेंट स्वरूप......

पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

भौरासा-  कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा निराश्रित महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा रही है जिससे वे अपने परिवार के पालन पोषण कर सके ! इसी तारतम्य में नगर भोरासा में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में नगर के बीचो-बीच औदुंबर धर्मशाला में एक गरिमामई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर की 5 जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई,इसी के तहत 21 मशीने अभी तक दी जा चुकी है वही कोरोना काल में नगर में अपनी विशिष्ट सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का सम्मान भी किया गया !

वहीं देश की सीमा पर भारत की रक्षा करने वाले भोरासा नगर के फौजियों के पिता एवं कुलाला के शहीद संदीप यादव के पिता का सम्मान भी किया गया एवं भोरासा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान भी इसी कड़ी में आयोजित किया गया ! भोरासा नगर परिषद अधिकारी माया मंडलोई का भी सम्मान किया गया !

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही मंच पर विराजमान पीसीसी सदस्य सूरज सिंह ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम नागर नाना गुरु का सम्मान किया गया, तत्पश्चात इन सभी का सम्मान करते हुए अंत में महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई !

वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सभी कोरोना योद्धाओं ने आपदा में अवसर ना खोजते हुए एक नया तरीका अवसर खोजा जो की सेवा करने का अवसर था इन लोगों ने भोरासा क्षेत्रवाद स्वस्थ लोगों की कोरोना के समय जो मदद की है,जिससे कई लोगों को जीवन बचाए गए हैं,आज इन योद्धाओं का सम्मान करते हुए हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है वही कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद द्विवेदी के द्वारा नगर में उनकी संस्था के द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सभी को दी गई...कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया व आभार नगजी राम यादव के द्वारा माना गया |

वही धर्मेंद्र राठौर जिन्होंने जुगाड़ के सामान से नगर के बुदासा रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास व्यायामशाला के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने की सलाह दी और उन्हें व्यायाम सिखा कर आर्मी जॉइन करने को कहा जिस पर प्रतिदिन सुबह शाम यहां पर 50, 60 युवा आकर के कसरत करते हैं वही यहां से सीखकर लगभग सात से आठ युवा आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं वही आर्मी जॉइन करने वाले युवाओं के पिता का  भी सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग