नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित,सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार


हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने दिए कोरोना प्रोटोकाल के तहत दिशा निर्देश

सभी भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार

ग्राम पंचायत को दिए साफ सफाई के निर्देश 

ग्रामीण जन मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन


नेवरी।
आगामी त्योहार ईद को लेकर आज मंगलवार शाम 5 बजे नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाटपीपल्या थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी एस एस मीणा, एएसआई रामचरण पोरवाल, कमल गिरी गोस्वामी व गांव के ग्रामीण जनों के बीच बैठक आयोजित कि गई। बैठक में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने कहा कि ईद का त्यौहार आप सभी भाईचारे के साथ मनाएं। भाईचारे का संदेश देकर त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। 

कोरोना प्रोटोकाल के तहत 6 लोग ही  मस्जिद में नमाज अदा करें। बाकी के लोग अपने घरों पर नमाज अदा करे। कोरोना महामारी को देखते हुए हर व्यक्ति अपने मुह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। दो गज की दूरी का पालन भी करे। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में शांति से त्यौहार मनाने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायत को साफ- सफाई, पानी व डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि व जनपद सदस्य नवीन पाटीदार ,अशोक शर्मा, सदर रहीश काजी, देवेंद्र रघुवंशी, डॉ जगदीश जोशी, रामगोपाल पटेल, वसूली पटेल मुकेश जाट, मुबारिक मंसूरी ,अनोखी जाट, पूर्व सदर हमीद कुरेशी, आरिफ मेवाती, लोकेंद्र पंवार व पुलिस स्टाप, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग