Dewas से Indore हो रही शराब ब्लैक...? शराब ठेकेदार पर विभाग क्यों नहीं कर पा रहा कार्रवाई ?

चार पहिया वाहन सहित 61.56 बल्क लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे.....!!

(भारत सागर न्यूज) इंदौर / देवास। शराब परिवहन का धंधा जोरो से जारी है। अब शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे देवास से शराब ले जाकर इन्दौर जैसे महानगरों में शराब का अवैध परिवहन कर धंधा कर रहे हैं। मामला गत दिनों 6 जुलाई का है जिसका एक प्रेस नोट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस प्रेस नोट की देवास में यह चर्चा है कि देवास में एक जीतू गुप्ता नामक व्यक्ति देवास के किसी ठेकेदार का माल इन्दौर में ब्लैक कर रहा है। लेकिन 6 जुलाई को उक्त व्यक्ति के नाम से पंजीयित वाहन के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन प्रेस नोट में उल्लेख यह भी है कि उक्त मामले में देवास के ही अन्य लोग मुख्य आरोपी हैं। इसी मामले में पकड़ाई गई गाड़ी के साथ अधिकारियों के फोटों, प्रेस नोट और गाड़ी की ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

यह था मामला - 

कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गत 6 जुलाई रात को गश्त के दौरान करीब 11.45 बजे यूनो बिजनेस फार्म, इंदौर बायपास रोड, थाना कनाडिय़ा रोड पर नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक एमपी 41 सीए 3173 को रोककर तलाशी ली थी। कार की डिक्की से 61.56 बल्क लीटर देशी-विदेशी  शराब बरामद कर ली गई थी। विभाग ने आरोपी कार चालक राकेश पिता कुंवर सिंह चौहान 40 वर्ष निवासी-48/4, वार्ड-43, नागदा रोड, बालगढ़, थाना बावडिय़ा देवास को गिरफ्तार किया था। जिसके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट 1915 की धारा 34(1), 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अवैध शराब के परिवहन इस्तेमाल किये जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 41 सीए 3173 की कीमत 3.50 लाख रुपए और मदिरा की कीमत 61,395 रुपए बरामद की गई थी। इस संबंध में आरोपी को 7 जुलाई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी इंदौर आबकारी विभाग की पकड़ में नहीं आए हैं जो देवास में खुलेआम घूम रहे हैं। 



इस मामले की प्रारंभिक विवेचना में जब्त शराब जो देवास के किसी शराब ठेकेदार की बताई गई है। जिसके चलते पता लगा कि शराब दुकान से लोड कर चोरी छिपे इंदौर भेजी जा रही थी। जिसमें देवास के अरबाज आटो वाले और सुनील समेत कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले में मदिरा दुकान के ठेकेदार, मैनेजर और वाहन मालिक की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। प्रेस नोट के अनुसार आबकारी अधिकारी मीरा सिंह का कहना है कि साक्ष्य मिलने पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

कहीं लाभ-हानि के चक्कर में तो नहीं पकड़ रहा विभाग आरोपियों को....... ?

सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि आबकारी विभाग ने जो वाहन पकड़ा है वह किसी जीतू गुप्ता और सुनील का वाहन बताया जा रहा  है जो देवास में खुलेआम घूम रहे हैं। इस मामले को लेकर सवाल है कि देवास का एक शराब ठेकेदार अवैध रूप से शराब ब्लैक कर बाहर भेज रहा है, ऐसे में देवास का आबकारी विभाग क्या कर रहा है। वहीं इंदौर में आबकारी विभाग ने शराब व एक आरोपी को पकड़ा है लेकिन देवास में खुलेआम घूम रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए विभाग ने क्या मामला लाभ-हानि के बीच छोड़ रखा है जो आरोपी अब तक गिरफ्त में नही आए हैं ?

समाचार के संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारियो से संपर्क साधा लेकिन उन्होने फोन नही उठाया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !