बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच

 बीएनपी थाना प्रभारी सहित दो उपनिरिक्षक लाइन अटेच 



देवास। गत दिनों बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसको लेकर थाना प्रभारी, उपनिरिक्षक, व डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रभाव से निलंबित किया है। 



पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बीएनपी थाना प्रभारी भोलेनाथ सिंह को लाइन अटेच के आदेश दिए है। जारी आदेश के अनुसार थाना प्रभारी ने गुमशुदगी के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन नहीं किया था, जबकि उनका दायित्व था की इसका पालन किया जाए। गुमशुदगी जैसे संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच किया गया है। 



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सिया से लापता हुई महिला व तीन बच्चों की गुमशुदगी में लापरवाही बरतने पर इन्हें लाइन अटेच किया गया है। इसी तरह लापरवाही उपनिरिक्षक अरूण पिपल्दे द्वारा भी की गई जिस पर उन्हें प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटेच के आदेश दिए गए हैं। 



वहीं एक अन्य मामले में डीसीबी शाखा प्रभारी उपनिरिक्षक सत्येन्द्र दिक्षित के द्वारा मिटिंग की गलत जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही फरारी वारंट/स्थाई वारंटों की जानकारी सही ढंग से रजिस्टर में नहीं रखी गई थी। कार्य में लापरवाही के चलते उन्हें भी लाइन अटेच के आदेश दिए गए हैं।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग