सोने की हेराफेरी कर पौने दो करोड़ की घपलेबाजी, गोल्ड लोन कंपनी के बैंक मैनेजर सहित 4 कर्मियों की करतूत !


  • एबी रोड स्थित एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी का मामला,
  •  बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली थाने में की शिकायत दर्ज, 
  • चारो आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में कोतवाली में हुआ प्रकरण दर्ज, 

देवास-एसबीएफसी फाइनेंस बैंक से आम लोगों ने गोल्ड लोन लिया और उसी प्रकरण में उधर सोने की हेराफेरी में बैंक के मैनेजर और बैंक कर्मी ही पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी कर बैठे हैं। दरअसल एबी रोड स्थित एसबीएफ फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों ने गोल्ड लोन पर नकली सोना रखकर पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। बताया जा रहा है बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों ने मिलकर कुछ लोगों को 1 करोड़ो 73 लाख का गोल्ड लोन दिया था। 

उन लोगों ने लोन लेकर एक महीने बाद उसका पैसा जमा नहीं किया। जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोन का पैसा वसूलने के लिए सोना नीलामी पर सोना व्यापारी को बुलाया। तब जाकर मालूम हुआ कि सोना मात्र 50 लाख रुपये की कीमत रखता है। सोने की जांच की गई तो जेवर में ऊपर सोना व अंदर तांबा और मूंग निकला। जिसपर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी आनंद फलोदिया ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।


 बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। बताया गया कि महेंद्र पटेल ब्रांच मैनेजर, फाल्गुनी कश्यप, प्रमोद चौधरी और शेलेन्द्र शर्मा ने मिलकर करीब 35 लोगों को गोल्ड पर लोन दिया था। जिन्होंने गोल्ड लोन के नाम पर नकली गोल्ड ऑडिट कर दिया। 

पूरे मामले में कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां के बैंक मैनेजर व अन्य कर्मियों पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी जिस पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। करीब पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला है जिसमें आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में