इंदौर से देवास आकर हार-जीत का लगाते थे दाव, पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी

 

बायपास के पास तम्बू लगाकर चल रहा था जुआ, 21 हजार से अधिक नगदी सहित लाखों रूपए का सामान किया जब्त, कार, ऑटो व बाइक की जब्त 



देवास। जिले भर में पुलिस जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी के चलते सोमवार शाम को ही जिले में कांटाफोड़ पुलिस ने जंगल में 8 जुआरियों को पकड़ा था। वहीं मंगलवार शाम को रसूलपुर बायपास के समीप जंगल में मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर दबिश दी और 12 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 16 बाइक, 1 स्कूटी, 3 ऑटोरिक्शा, 1 कार, 5 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 21 हजार 500 रूपए नगद भी पुलिस ने जब्त किए है। वहीं जिस स्थान पर तम्बू लगाकर जुआ खेला जा रहा था उसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया।   पुलिस ने बताया कि दो-तीन पहले ही यहां पर जुए का अड्डा संचालित होने लगा था, यहां पर इंदौर व आसपास से जुआरी आकर जुआ खेलते थे, जिसे खत्म कर दिया गया है। 



पिछले कई दिनों से जिले में जुआ खेलने वालों की सूचना पुलिस को मिली रही थी, एकाएक पुलिस ने कार्रवाईयां करना शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार शाम को ही जिले के कांटाफोड़ थाना अंतर्गत ग्राम बिजवाड़ के पास ग्राम कालापाठा के जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को धरदबोचा था। वहीं मंगलवार शाम को औद्योगिक थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर इंदौर-भोपाल बायपास क्षेत्र में दबिश दी जहां पुलिस ने 12 जुआरियों को हार जीत का दाव लगाते हुए पकड़ा था। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 हजार 500 रूपए नगद सहित 16 बाइक, 1 स्कूटी, 3 ऑटोरिक्शा, 1 कार 5 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपी इमरान खान निवासी रसूलपुर अपने संरक्षण में जुआ खिलाता था। जुआरियों की सुविधा के लिए एक टेंट भी लगाया था। उसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है। वहीं आरोपियों के पास से लगभग नगदी सहित 7 से 8 लाख रूपए का सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है। 



इन आरोपियों को पुलिस धरदबोचा 

औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि जुआरियों में रामलाल पिता अंबाराम उम्र 38 वर्ष निवासी सांवेर इंदौर, रविन्द्र पिता फोंदरलाल उम्र 42 वर्ष निवासी मालवीय नगर इंदौर, रहमान पिता रमजान शाह उम्र 62 वर्ष ताज नगर  खजराना इंदौर, कैलाश पिता भगवान उम्र 60 वर्ष निवासी शिप्रा देवास, बलराम पिता केसर उम्र 54 वर्ष निवासी संजीवनी नगर इंदौर, हिम्मत सिंह पिता दरयाव सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बरफानी धाम इंदौर मूल निवासी बेरछा जिला शाजापुर, जसपाल पिता मिट्ठू लाल उम्र 30 वर्ष गंगा विहार अरविंदो हॉस्पिटल के सामने इंदौर, सत्यनारायण पिता दरयिार सिंह सिंह 35 वर्ष निवासी बरलाई इंदौर, मुकेश पिता बाबूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी बरलाई इंदौर, सुरेश पिता रमेश उम्र 40 वर्ष शांतिनगर अमोना देवास, अर्जुन नगर पिता रामलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 320 गली नंबर 3 बाणगंगा इंदौर, मोहम्मद खाँ पिता काले खाँ उम्र 45 वर्ष निवासी पाकिजा कॉलोनी खान कम्पाउण्ड इंदौर हैं। 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !