Posts

Showing posts from July, 2021

बाल हनुमान मंदिर में कायाकल्प व सौंदर्यकरण के पश्चात् थाना प्रभारी ने की विशेष पूजा-अर्चना

Image
                      श्रावण माह पर परिसर में नारियल, गुलाब, चमेली, आंवला सहित कई पौधें लगाए ‌ सोनकच्छः- स्थानीय थाना परिसर में वर्षो पुराने श्री बाल हनुमान मंदिर का कायाकल्प कर रंग रोगन के साथ सौंदर्यकरण किया गया। मंदिर परिसर में सुंदर व आकर्षक फूलों का बगीचा बनाया गया जिसमें कई प्रकार के सुदंर पौधे लगाए गए। मंदिर के कायाकल्प का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने श्रावण पवित्र माह में श्री बाल हनुमान जी का शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ भगवान के चरणों में शीष झुकाकर भगवान से सभी कि खुशहाली एवं स्वस्थ रहने कि कामना की।  तत्पश्चात् मंदिर परिसर में नारियल का एक पौधा नायब तहसीलदार सुनिल पीडियार, बीएमओं डॉ. आदर्श ननेरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा व प्रेस क्लब सोनकच्छ के समस्त सदस्यगण के साथ रोपण किया। श्री बाल हनुमान जी की आरती पश्चात् समस्त उपस्थित पुलिस विभाग, नगर सुरक्षा समिति एवं महानुभावों ने भोजनप्रसादी ग्रहण की। लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को j...

खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलिया लगातार जारी,

Image
                         निमाड़ में बढ़ रहा है एक ही नारा नहर नहीं तो वोट नहीं खण्डवा:- खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलीया लगातार जारी है किसानों ने कल ग्राम टाकलखेड़ा में "नहर नहीं तो वोट भी नहीं" मशाल रैली का आयोजन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया ,किसानों ने बताया कि पंधाना और खंडवा विधानसभा क्षेत्र के 84 गाँवों के लिए खंडवा नहर सिंचाई परियोजना की डीपीआर तैयार है जिसमें क्षेत्र की 47200 हेक्ट भूमि सिंचित होगी परंतु 1.5 वर्ष से ऊपर हो जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उक्त परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं की जा रही है यदि आगामी लोकसभा उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले किसान हित में  परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं होगी तो पूरे गांव द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं दिया जाएगा !  गाँव के युवाओ ,महिलाओ, बच्चों, बुजुर्गों ने हाथ में नर्मदा जल का संकल्प लेकर कहा कि हम सब नहर लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं कोई भी राजनीतिक दल हमारे संकल्प से हमें डि...

कम्प्यूटर सेंटर पर चोरों ने किया हाथ साफ,10 कम्प्यूटर सिस्टम व नगदी लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी !

Image
  बॉक्स में रखे 10 कम्प्यूटर सिस्टम व नगदी चोर लेकर हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में  देवास। अब तक सूना मकान देख चोर हाथ साफ करते थे किंतु अब चोरों ने कम्प्यूटर सेंटर को भी नहीं छोड़ा,अज्ञात बदमाश अब कम्प्यूटर सिस्टम पर भी हाथ साफ कर गए, शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को शहर के बड़ा बाजार राजबाड़ा क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। यहां पर चोरों ने 10 कम्प्यूटर व नगदी रकम चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने फरियादी कम्प्यूटर सेंटर संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के राजबाड़े में किरण कम्प्यूटर सेंटर पर अज्ञात चोर 10 कम्प्यूटर व नगदी 30 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर कम्प्यूटर संचालक मनीष चौहान ने नाहर दरवाजा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।  कम्प्यूटर संचालक मनीष चौहान ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार रात को 8 बजे उनका सेंटर बं...

जानिये क्या रहेगा 31 जुलाई को टीकाकरण का कार्यक्रम ? देखिये समस्त जानकारी .....

Image
 जिले में 31 जुलाई 2021,शनिवार को 79 सत्रों आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र देवास में 16 और ग्रामीण क्षेत्र मे 63 सत्र आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 16 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र मल्हार स्मृति भवन मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 15 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे। .......................... जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। ......................... कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 30 जुलाई 2021 को दोपहर 3.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है। ........................ ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 63 सत्र आयोजित होंगें। केवल एक सत्र सिविल अस्पताल कन्नौद मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 62 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण हो...

शहर में विकास कार्य को लेकर विधायक कटिबद्ध,4 करोड़ रूपए से अधिक के भूमिपूजन व कई कार्यों का किया लोकार्पण !

Image
  विधायक ने 4 करोड़ रूपए से अधिक के भूमिपूजन व कई कार्यों का लोकार्पण किया देवास। शहर में विकास कार्य को लेकर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार निरंतर प्रयासरत है। शहर हित के लिए विधायक ने कई विकास कार्य किए हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बड़ा बाजार मुख्य मार्ग का लोकार्पण किया है जिसकी लागत एक करोड़ 94 लाख रूपए है। मोदी जी के चोपड़े में सीसी रोड व गंगा बावड़ी से पुलिया तक सीसी रोड का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 11 लाख रूपए है। जवाहर नगर में सेंटर ग्राउंड मैं ब्लॉक एवं बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 7.30 लाख रूपए है। यशवंत व्यायामशाला में भवन का लोकार्पण किया, जिसकी अनुमानित लागत 12 लाख रूपए है। अमृत नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 16 लाख रूपए है। आनंद ऋषि नगर में 5 लाख लीटर पानी की टंकी जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ 45 लाख है उसका लोकार्पण कर यहां पर वृक्षारोपण किया। गौमती नगर खेल विभाग द्वारा प्राप्त ओपन जिम का विधिवत शुभारंभ किया गया। वार्ड क्रमांक 19 मृदुल विहार गार्डन के बाउंड्...

बेलगाम बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन !

Image
सरकार जनता से टैक्स ज्यादा वसूल रही, टैक्स कम हो तो महंगाई कम हो- आप शाजापुर। आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार की बेलगाम महंगाई के खिलाफ विगत दो सफ्ताह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। आज बस स्टैंड पर महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुये  हस्ताक्षरित पेपरों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार महोदय श्री कैलाश चन्द्र मालवीय को सौंपा।  आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महंगाई को कम करने की मांग की है ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिले। ज्ञापन में बताया गया कि एक तरफ तो कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी की बचत अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है। उनके रोजगार खोते जा रहे हैं और व्यवसाय बंद हो रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। आज जनता को पेट्रोल लगभग 111 रुपये प्रति लीटर भरवाना पड़ रहा है और डीजल भी सेंचुरी लगा रहा है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 900 रुपये से ऊपर हो गयी है। इस लगातार सरकार के बढ़ते टैक्स से महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई पर हमारी माताएं एवं गृहणियां अपनी परेशानियो...

आबकारी और पुलिस की कार्रवाई महुआ लहान पर जारी, लेकिन ठेकेदार का अवैध परिवहन अब भी है भारी ? देवास से इन्दौर ब्लैक हुई शराब का पर्दाफाश अभी भी बाकी ?

Image
राहुल परमार, देवास। पिछले दिनों मंदसौर में जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों के बाद से प्रदेश सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही खंडवा में भी इस प्रकार के मामले सामने आये हैं। पूरे प्रदेश में पुलिस और आबकारी के मुखबिर तंत्रों के माध्यम से जानकारी जुटाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों देवास में आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा महुआ लहान और अवैध मदिरा निर्माण करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जानकर आश्चर्य भी होगा कि कुछ स्थान तो ऐसे हैं जो विभागों के जिला कार्यालयों से बमुश्किल 5 किमी के दायरे में आती है। लेकिन सक्रियता के साथ कार्यवाही का मुख्य कारण मंदसौर कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछली बार इस प्रकार की कार्यवाहियों को मुरैना में हुए कांड के बाद देखा गया था। उस दौरान दो दर्जन के आसपास लोगों की जान जहरीली शराब पीने के कारण हो गई थी। इन्हीं सब में अपने हाथ की सफाई ब्लैकर दिखा रहे हैं। जी हां ! कार्यवाहियों की सक्रियता में ठेकेदारों के ब्लैकर काफी सक्रिय हो चुके हैं। हालांकि पिछले दिनों से की जा रही कार्यवाहियों से अवैध शराब बनाने वाले गिरोह में जरुर डर बैठ चु...

अत्याधिक ब्याज वसूली,ऊपर से पेनल्टी लगाकर 4 गुना मूल वसूल रहे सूदखोरो के खिलाफ अब देवास पुलिस एक्शन मे....!

Image
रसूखदार सूदखोर के खिलाफ कई शिकायते । 10 से 20 % ब्याज की वसूली,ऊपर से पेनाल्टी लगाकर 4 गुना मूल वसूल रहे सूदखोर..  रसूखदार ने पीड़ितों के मकानों पर कर रखा है कब्जा । रसूखदार पैसों के दम पर अपनी हर शिकायतों को अब तक दबाकर बचता आ रहा था।  सूदखोरी के खिलाफ सीएम के सख्त निर्देश...  एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर औद्योगिक थाने में कराया प्रकरण दर्ज।  तो अब पुलिस की कार्यवाही के बाद अब लगातार शिकायत कर्ता आ रहे सामने। देवास-- सीएम के निर्देश के बाद सुद्खोरी की शिकायतो पर देवास पुलिस सख्त नजर आ रही हे। एक बार फिर पीड़ित जब एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोपित रसूखदार-सूदखोर भरत सोनी के खिलाफ औद्योगिक थाने में पीड़ित अर्जुन मालवीय की शिकायत पर जिसमें 14 लाख की एवज में 70 लाख वसूलने की शिकायत की गई, यहां तक कि आरोपी द्वारा प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी हथियाली गई है।  इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद अब और भी पीड़ित आगे आकर एसपी को आरोपित के खिलाफ जानकारी दे रहे है। मामले में एसपी ने आरोपित के खिलाफ धाराएं बढ़ाने और पीड़ितों से वसूले गए रुपये व संप...

प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा...लगाए हाय हाय के नारे।

Image
देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहुँची बागली..जिले के सभी विभागों की ली समीक्षा बैठक।  आगामी खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के चलते बागली के क्षेत्र में राजनीतिक हलचल दिखाई देने लगी है।  देवास बागली न्यूज़- देवास जिले कि प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में बागली में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. प्रभारी मंत्री के इस दौरे को खंडवा संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी देखा न जा रहा है क्योंकि बागली  विधानसभा सीट खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आती है  वही मंत्री जी के आगमन के दौरान बागली के रहवासियों एवं युवा लड़को ने नर्मदा सिंचाई योजना की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री और शिवराज सरकार हाय हाय के नारे भी लगाए। आपको बता दे कि बागली रहवासी और युवा लड़के प्रभारी मंत्री को अपनी समस्या से अवगत करा कर ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन उनका काफिला नही रुकने से सभी अक्रोशीत होकर नारेबाजी करने लगे, वही उन्होंने अपने नारो में यह तक भी कह दिया कि अगर नर्मदा सिंचाई य...

मंदसौर हादसे के बाद पुलिस हुई सक्रिय...अवैध शराब बनाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Image
  3 लोगों के विरूद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध, 50 हजार का महुआ लहान व कोयले जब्त कर किए नष्ट देवास। गत दिनों मंदसौर में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करते हुए 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से प्रदेश में पुलिस सक्रिय हो गई और अवैध शराब बनाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के तहत जिले में भी पुलिस कार्रवाईयां कर रही है। इसी के चलते आज शाम को कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर अंबेडकर नगर में दबिश दी जहां लगभग 50 हजार रूपए का महुआ लहान व कोयला जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया, साथ ही अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।  कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबेडकर नगर में बड़ी तादात में महुआ लहान व अवैध रूप से देशी शराब बनाने का कार्य चल रहा है, जिस पर करीब 25 पुलिसकर्मियों के बल के साथ क्षेत्र में दबिश दी गई। पुलिस ने यहां पर क्षेत्र के विनोद, पप्पू व संतोष के घर पर दबिश देकर करीब 50 हजार रूपए का महुआ लहान जब्त किया व मौके पर ही उसे नष्ट किया था। साथ ही भट्टी के लिए कोयलों...

सोने की हेराफेरी कर पौने दो करोड़ की घपलेबाजी, गोल्ड लोन कंपनी के बैंक मैनेजर सहित 4 कर्मियों की करतूत !

Image
एबी रोड स्थित एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी का मामला,  बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली थाने में की शिकायत दर्ज,  चारो आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में कोतवाली में हुआ प्रकरण दर्ज,  देवास- एसबीएफसी फाइनेंस बैंक से आम लोगों ने गोल्ड लोन लिया और उसी प्रकरण में उधर सोने की हेराफेरी में बैंक के मैनेजर और बैंक कर्मी ही पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी कर बैठे हैं। दरअसल एबी रोड स्थित एसबीएफ फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों ने गोल्ड लोन पर नकली सोना रखकर पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। बताया जा रहा है बैंक मैनेजर सहित कर्मचारियों ने मिलकर कुछ लोगों को 1 करोड़ो 73 लाख का गोल्ड लोन दिया था।  उन लोगों ने लोन लेकर एक महीने बाद उसका पैसा जमा नहीं किया। जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोन का पैसा वसूलने के लिए सोना नीलामी पर सोना व्यापारी को बुलाया। तब जाकर मालूम हुआ कि सोना मात्र 50 लाख रुपये की कीमत रखता है। सोने की जांच की गई तो जेवर में ऊपर सोना व अंदर तांबा और मूंग निकला। जिसपर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी आनंद फलोदिया ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।  बैंक के वरिष्...

आंख में मिर्ची डाल बायपास से दिनदहाड़े शराब के वाहन को लूट ले गए लुटेरे... पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर किया खुलासा

Image
दिनदहाड़े शराब के वाहन को लूट ले गए लुटेरे...  देवास में खौफ खाती पुलिस और बेखौफ अपराधी...? पुलिस की अपराध पर ढीली पकड या शराब माफियाओं की करतूत....... देवास जिले में बढ़ते अपराधों का ग्राफ ? पनपते अपराध और अपराधियों पर आखिर किसका है हाथ........ भारत सागर न्यूज़, देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर सहित जिले में पुलिस का बीट सिस्टम लगभग खत्म सा हो चुका है और मुखबिर तंत्र नदारद ! यही सबसे बडी वजह बन रही है कि पुलिस के अधिकांश मोर्चों  पर नाकाम होने की और शहर में पनपते अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बड़ी वजह पुलिस का आपसी संवाद और विश्वास की कमी भी माना जा रहा है। जो लगातार आपराधिक घटनाओं के ग्राफ को दर्शा रहा है।  पुलिस पर जिम्मेदारी की दो घटनाओं ने प्रश्न इसलिए भी खड़ा कर दिया है क्योंकि दो दिन पहले भौंरासा थाने पर आबकारी विभाग के अधिकारी ने थाने के पुलिसकर्मी को रिवाल्वर दिखाई और उनके साथी थाने से लड़की को ले गए । यही नहीं इसी दौरान पुलिस से मारपीट की सूचना वो भी थाने पर ! कहीं न कही प्रश्न खड़ा करती है।  वहीं नेमावर काण्ड का खुलासा मुखबिरी से हुआ लेकिन देरी...

पूर्णाहुति के साथ हुआ विश्व शांति महायज्ञ संपन्न.....

Image
                             पूर्णाहुति के साथ हुआ विश्व शांति महायज्ञ संपन्न सोनकच्छ- नगर के  जैन मंदिर में अष्ट दिवसीय श्री  सिद्धचक्र महामंडल विधान 16 जुलाई  से  24 जुलाई तक आयोजित किया गया, महामंडल विधान के अनुष्ठान मे नित्य प्रतिदिन प्रातः बेला मे  श्रीजी की शांतिधारा, कलशाभिषेक, नित्य नियम पूजन  के साथ मंत्रीत जल एवं पीली सरसों से मंडल की शुद्धि कर देवी स्तुति आमंत्रण कष्ट निवारक अर्चना आचार्य निमंत्रण क्रियाओ के साथ इंद्र बने सुपात्र व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का पूजन अत्यंत भक्ति भाव के साथ किया गया इस दौरान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महामुनि राज  के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन भी किया गया।   प्रतिदिन तत्वार्थ सूत्र का वाचन तथा शास्त्र स्वाध्याय की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया। मंडल विधान के दौरान जाप में बैठे श्रेष्ठ जनों द्वारा  1 लाख 92 हजार 348 बार मंत्रोच्चारण कर  जाप किया गया।...

सद्गुरू शीलनाथ महाराज की प्रतिमा का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से प्रारंभ

Image
समारोह की तैयारियां पूर्ण, कोरोना के कारण प्रस्तावित नगर भ्रमण चल समारोह स्थगित                            देवास।  सद्गुरु योगेन्द्र शीलनाथ महाराज  के ब्रम्हलीन हुये 100 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस सुअवसर पर सद्गुरू शीलनाथ धुनी संस्थान एवं भक्तों ने गुरू महाराज की 6 फीट ऊंची सफेद वियतनाम के पत्थर से निर्मित मार्बल की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प किया एवं भक्तजनों के सहयोग समर्पण एवं संकल्प से मल्हार भूमि संस्थान पर यह प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। उक्त प्रतिमा 9 टन वजन के मार्बल से बनाई गई है। इसके साथ ही मार्बल से विशाल एवं सुन्दर सिंहासन का निर्माण किया गया है, जिस पर कि गुरू महाराज की प्रतिमा विराजित होगी।  121 वर्षों से सतत् रूप से चैतन्य धुनी के आसपास ब्रांस की रैलिंग का निर्माण किया गया है। उक्त धुना 121 वर्ष से है, जिसे कि गुरु महाराज द्वारा चैतन्य किया गया था। आज भी सतत् निरन्तर प्रज्वलित है और भक्तजन की मनोकामनाओं को पूर्ण कर रहा है। इस घुनी के आसपास सफेद मार्बल पत्थर लगाकर इसे आधुन...

खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का हुआ भंडाफोड़.......!

Image
  खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ...... खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। अस्पताल के डॉक्टरों ने ही नवजात को ढाई लाख रुपए में सौदा कर दिया। मामले में पुलिस ने शहर के पड़ावा क्षेत्र के कथित डॉ. सौरभ सोनी, शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु सोनी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सौरभ सोनी डॉक्टर रेणु सोनी का दामाद है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की देखरेख कर रही महिला ने पुलिस से शिकायत की। डॉ. सौरभ सोनी ने स्त्री रोग विशेषज्ञ रेणु सोनी का नाम भी उजागर किया। इसके अलावा डॉक्टर रेणु सोनी के अस्पताल पर काम करने वाले कर्मचारी मोहसिन खान निवासी हरीगंज, जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्य कर्मी संजना पटेल, डॉ. सौरभ सोनी का कर्मचारी कमलेश पटेल निवासी छनेरा नया हरसूद के खिलाफ पुलिस ने  जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) व पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर सौरभ सोनी, मोहसीन को हिरासत में लिया है। गत दिवस 15 वर्षीय किशोरी ने प्रसव के दौरान बालक को 6-7 दिन पहल...

ऐसी कैसी हड़ताल, जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे कर्मचारी.... हड़तालों से शासकीय कार्य हो रहे प्रभावित ...

Image
आए दिन हड़ताल कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे संयुक्त मोर्चा कर्मचारी !  भारत सागर न्यूज, देवास। आए दिन शासकीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते नजर आ रहे हैं। पिछले ही दिनों जिला चिकित्सालय की नर्सों ने मोर्चा खोलकर हड़ताल की थी, वहीं इनसे पहले पटवारी संघ ने हड़ताल कर अपनी मांगे मनवाने का भरपूर प्रयास किया था। अब प्रदेश संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल शुरू कर दी है। इन जैसे शासकीय कर्मचारियों की हड़तालों से कोरोना जैसी महामारी से परेशान लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जबकि संयुक्त मोर्चे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी मौजूद हैं। सवाल है कि अगर इन जैसे शासकीय लोग जो शासन से समस्त प्रकार से वेतन लेने में कोई झिझक नहीं रखते हैं वे इन दिनों अपनी मांगों के चलते हड़ताल पर हैं। ऐसे शासकीय कर्मचारियों को चाहिए कि हड़ताल के दौरान का वेतन भी शासन से नहीं लें, क्योंकि हड़ताल में वे किसी पीड़ित का कार्य करने से भी परहेज रख रहे हैं। ऐसे में शासकीय कार्य प्रभावित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए जिससे इन्हें सबक मिल सके। हालांकि किसी भी व्यक्ति को लोकत...

Shame Dewas ! गौशाला में मेरी जान को खतरा है... नगर निगम की गौशाला, गौसेवा या गौरखधंधा! गौशाला बन गई कतलगाह ...

Image
 देवास में डिजाइनर , प्रोजेक्टर और संविदा स्वास्थ्य अधिकारी बने गौ हत्यारे। नगर निगम की गौशाला, गौसेवा या गौरखधंधा!गौशाला बन गई कतलगाह। शंकरगढ गौशाला में हो रही गायों की मौत, गायों के शव नोच रहे श्वान(कुत्ते)! पशु अधिकार कार्यकर्ता ने की नगर निगम एवं गौशाला संचालक मंडल पर एफआयआर की मांग देवास/पंडित अजय शर्मा/-। जहां एक तरफ देश के प्रधान सेवक से लेकर प्रदेश के मुखिया तक गौ सेवकों से लेकर कई संगठनों तक गोपालन व गौसुरक्षा को लेकर दावे वादे और घोषणा की है !बावजूद इसके भी देवास के स्थानीय शासन प्रशासन गौशालाओं एवं गौ सुरक्षा पर अपना ध्यान आकर्षित ही नहीं करना चाहता ,जबकि कई गौशालाओं में बड़ी तादाद में गौ हत्याओं का मुद्दा जागरूक नागरिकों एवं समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के द्वारा प्रकाशित व प्रसारित हो चुका है, फिर भी शासन-प्रशासन की इस घौर लापरवाही से इनकी मंशा पर कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं? इसी तरह हाल ही  में देवास स्थित शंकरगढ गौशाला में अव्यवस्था के चलते गायों की हालत खराब है, तथा वे काल के गाल में समा रही है, और गायों के शवों को श्वान (कुत्ते) नोंच रहे है, लेकिन इस ओर जवाबदारो...

जानिये क्या रहेगा 26 जुलाई को टीकाकरण का कार्यक्रम ? देखिये समस्त जानकारी .....

Image
  देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे 26 जुलाई 2021,को शिक्षको के टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों केे लिए कोविड-19 टीकाकरण, के 42 सत्र आयोजित होंगे। 39 सत्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र अंबेडकर भवन खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र सरकारी एक्सीलेंस हॉस्टल खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र सिविल अस्पताल कन्नोद में केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के 42 सत्र में पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा। देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आ...

भक्ति एवेन्यू कॉलोनी में बनी जलजमाव की स्थिति, कॉलोनाईजर व परिवार बाल-बाल बचे ...

Image
  कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने से बारिश में जम जाता है पानी देवास। पिछले दो दिनों से बारिश का अनवरत दौर जारी है, जिसके चलते शहर कह कई निचले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं कई कॉलोनियों में भी बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। इसी के तहत शहर के मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पर बनी कुछ कॉलोनियों में जलजमाव की बन गई थी। कहा जाए तो यहां पर कॉलोनाईजरों ने इस प्रकार से कॉलोनी काटी है जिसमें जलजमाव की स्थिति निर्मित होने पर पानी की निकासी नहीं है, ऐसी ही कॉलोनियों में भक्ति एवेन्यू कॉलोनी बनी है जहां पर कई लोगों ने प्लॉट लेकर मकान बनाए हैं लेकिन बारिश के चलते यहां पर लगभग 6 फीट पानी भर गया था। इस प्रकार के जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए कॉलोनी के मालिक अपने परिवार के साथ कार से पहुंचे तो उनकी कार भी डूबते हुए बची जिसे काफी मशक्कत से ट्रेक्टर से खिंचवाकर बाहर किया गया। अगर कार को सही समय पर बाहर नहीं निकाला होता तो रविवार को हुई सावन की बारिश में भक्ति एवेन्यू के मालिक व परिवार के साथ हादसा हो सकता था। जब कॉलोनी बनाने वाले मालि...