बाल हनुमान मंदिर में कायाकल्प व सौंदर्यकरण के पश्चात् थाना प्रभारी ने की विशेष पूजा-अर्चना
श्रावण माह पर परिसर में नारियल, गुलाब, चमेली, आंवला सहित कई पौधें लगाए सोनकच्छः- स्थानीय थाना परिसर में वर्षो पुराने श्री बाल हनुमान मंदिर का कायाकल्प कर रंग रोगन के साथ सौंदर्यकरण किया गया। मंदिर परिसर में सुंदर व आकर्षक फूलों का बगीचा बनाया गया जिसमें कई प्रकार के सुदंर पौधे लगाए गए। मंदिर के कायाकल्प का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने श्रावण पवित्र माह में श्री बाल हनुमान जी का शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ भगवान के चरणों में शीष झुकाकर भगवान से सभी कि खुशहाली एवं स्वस्थ रहने कि कामना की। तत्पश्चात् मंदिर परिसर में नारियल का एक पौधा नायब तहसीलदार सुनिल पीडियार, बीएमओं डॉ. आदर्श ननेरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा व प्रेस क्लब सोनकच्छ के समस्त सदस्यगण के साथ रोपण किया। श्री बाल हनुमान जी की आरती पश्चात् समस्त उपस्थित पुलिस विभाग, नगर सुरक्षा समिति एवं महानुभावों ने भोजनप्रसादी ग्रहण की। लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को j...