VIDEO - ये भी खूब रही.... ! वैक्सीनेशन कराने के बाद सालों पुराना दर्द गायब !



सीहोर। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे है, लेकिन  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद 20 सालों का पैरों का दर्द खत्म हो गया। ब्रिजिशनगर निवासी हाकीम अली का कहना है, कि मेरे पिता याकूब अली के पैरों में 20 साल से दर्द था। वह चल भी नहीं पाते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के 4-5 दिन के बाद उनके पैरों का 20 सालों का दर्द बिल्कुल ही बंद हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग