हल्ला बोल आंदोलन कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन,,1 जुलाई को चक्काजाम करेंगे ग्रामीण
सड़क निर्माण मांग के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों की शासन प्रशासन को चेतावनी
ग्राम खाचरौद में 1 जुलाई को आष्टा कन्नौद रोड पर करेंगे चक्काजाम
16 दिनों से धरने पर बैठे है, अपनी मुख्य मांग सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने से आक्रोश में 40 गांवो के ग्रामीण
धुराड़ा तक 22 किलोमीटर की कुल लंबाई है
स्वीकृत सड़क 60 करोड़ की लागत से बनेगी,8 जनवरी को भूमिपूजन भी हो चुका है
भूमिपूजन के 6 माह बाद भी कार्य शुरू नही होने
और नायब तहसीलदार के 10 दिन के वादे के बाद भी सड़क कार्य शुरू नही होने से आंदोलन को उग्र रूप देने की तैयारी में ग्रामीण
Comments
Post a Comment