पीला मोजेक वायरस लगने व अतिवृष्टि होने के कारण हुई थी किसानों की फसल खराब, एक वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा..
किसानों को फसल बीमा राशि जल्द मिले, युवा कांग्रेस ने मुख्मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायाब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2020 की खरीफ फसल मुख्यत: सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक वायरस लगने व अतिवृष्टि होने के कारण किसान भाइयो को बहुत नुकसान हुआ था, लगभग पूरी सोयाबीन फसल खराब हो गयी थी, समय पर किसानों ने फसल बीमा की प्रीमियम भी भर दी थी बावजूद उसके आज एक साल होने को आ गया है फिर भी फसल बीमा की राशि व अतिवृष्टि आपदा राहत का मुआवजा किसानों को नहीं मिल पाया है। यह किसानों के साथ धोखा है। आज किसानो को महंगे भाव में खाद, बीज मिल रहा है, साथ ही दिनों दिन बढ़ते डीजल के भाव ने किसानों की लागत बढ़ा दी है। फसल बीमा किसानों का हक है जिसकी राशि की किसानों को आज सख्त जरूरत है। शासन जल्द बीमा कंपनी से किसानों को जल्द बीमा राशि दिलवाये।
Comments
Post a Comment