बुजुर्ग दम्पत्ति ने देहदान का लिया संकल्प, अमलतास हॉस्पिटल में करेंगे देहदान !
भारत सागर न्यूज़, देवास। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया गया कि मोतीबंगला निवासी रघुनाथ सोलपुरकर उम्र 97 वर्ष व उनकी पत्नी रंजना सोलपुरकर उम्र 93 वर्ष ने अपने मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प लिया। इस नेक काम को कर बुजुर्ग दम्पत्ति ने समाज के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। अमलतास हॉस्पिटल में अपनी मृत्यु के पश्चात शरीर का दान करने का संकल्प कर न सिर्फ समाज में प्रेरणा देने का काम बल्कि एक मिसाल पेश की है। चिकित्सा जगत के लिए मृत देह अमूल्य है सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं बल्कि आगे के शोध ओर जटिल ऑपरेशन के लिए भी यह देह रोशनी का काम कर कई जिंदगी बचाती है। अमलतास हॉस्पिटल की कॉउंसलर दीपा सिंह व मेघा सोनी के द्वारा इनके घर जाकर देहदान सहमति पत्र भरवाया गया तथा इनकी बहु से जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों अपनी इच्छा से देह दान करना चाहते है। कोरोना काल के इस दौर ने अपने व परायो की पहचान करा दी इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक बुजुर्ग दम्पत्ति जिन्होंने अपने 9 दशक पूर्ण कर देहदान का संकल्प लिया है।
Comments
Post a Comment