Video : 4 वर्ष के इंतजार के बाद ऐसा बना पुल ? ये कैसा निर्माण कार्य ?


पहली बारिश में पार्वती नदी पर बने नए पुल की खुली पोल

  • बारिश ने खोली पार्वती पुल निर्माण एजेंसी की पोल
  • निर्माण के बाद 2 माह में ही पुलिया हुई क्षतिग्रस्त  
  • सिद्धिगंज खाचरोद रोड को जोड़ती है पार्वती नदी पुल 



सिद्धिगंज। खाचरोद रोड को जोडऩे वाले पार्वती नदी पुल निर्माण कार्य पूर्ण हुए करीब 2 माह ही हुए हैं। ऐसे में पहली बारिश के दौरान पुल का एक साइड क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं रोड के दूसरे और डामरीकरण किया गया था, वह अभी से उखडऩे लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बारिश के मौसम का अधिक समय होगा तब इस पुल का क्या होगा, वहीं जब अधिक वर्षा होगी तो क्या होगा ? ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पहले ही निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चलाया गया था। करीब 4 वर्षों में पुल बनकर तैयार हुआ और अब पुल की दोनों साइड जर्जर होने लगी है जब पुल पर से भारी वाहन रेत के डंपर व सीमेंट से गाड़ी निकलेगी तो पुल दोनों और से क्षतिग्रस्त हो सकता है।



ग्रामीणों ने बताया गया कि कई वर्षों से पार्वती नदी पर एक बड़े पुल की मांग करते आ रहे थे, क्योंकि बारिश के दिनों में नदी पर बने पुराने पुल पर पानी आ जाता था, जिससे आवागमन बंद हो जाता था। यहां पर समस्या बारिश के दिनों में बनी रहती थी। इसी को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से मांग करते आ रहे थे कि पार्वती नदी पर एक बड़ा पुल बनाया जाए। वही शासन द्वारा लंबे समय बाद ग्रामीणों की मांग के चलते पार्वती नदी पर एक बड़ा पुल स्वीकृत किया था। ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ कई बार आपत्ति दर्ज की ताकि निर्माण एजेंसी पुल पर सही काम कर सके और जल्द ही पुल बनाकर तैयार किया जा सके, किंतु ऐसा नहीं हो पाया। क्षेत्र के दीपक राठौर शैलेंद्र ठाकुर, पिंटू बागवान, राजेंद्र वर्मा, कमल, राहुल सेन आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पार्वती नदी पर लंबे समय के बाद पुल बनकर तैयार हुआ है पहले हम ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पहले पार्वती नदी पर एक छोटा पुल था जिस पर बारिश के दिनों पुराने पुल पर पानी आ जाता था। जिससे आवागमन बंद हो जाता था। 


सबसे ज्यादा हो रही दिक्कत घाटी पर

बारिश का मौसम आते ही सिद्धिगंज क्षेत्र का पूरा पानी नए पुल पर चला जाता है, रोड़ के दोनों किनारे नालियां नहीं होने के कारण क्षेत्र का पूरा पानी पुल पर जा रहा है जिस पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरी घाटी पर पानी बह रहा है जिससे घाटी के साथ-साथ नए पुल पर जो डामरीकरण किया गया है वह भी उखड़ रहा है। इस प्रकार का कार्य किया गया है जिसके चलते कभी भी किसी भी प्रकार की घटना यहां हो सकती है। वैसे इस संबंध में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार ग्राम पंचायत व निर्माण एजेंसी को भी दी है। लेकिन आज तक इस और किसी ने भी ध्यान आकर्षित नहीं किया

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में