सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक !








सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नालछा तथा उमरबन ब्लाक  के कई गांवों में ट्रेनर और मॉबलाइजरो के द्वारा गांवों के एलजी के महिला और पुरुषों को  वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और नारो और वाल राइटिंग के द्वारा, वैक्सीन के फायदो के बारे बताया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता रखने और कोरोना से बचाओ के तरीको के बारे में भी बताया जा रहा है। धीरे धीरे वैक्सीन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जन्हा लोग वैक्सीन के डर से छुप जाया करते थे और तरह तरह की भ्रांतियां बनाकर बैठे थे । अब वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचूरे के द्वारा जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग