अब तक नहीं मिली किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसल की राहत राशि !


  • शुजालपुर प्रशासन अब किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने को आतुर : यूथ कांग्रेस 
  • एसडीएम का विरोध कर दिया गुलाब का फूल 


शुजालपुर। किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल की राहत राशि में अनियमितताएं होने पर किसानों ने शुजालपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन दिया था।



गत वर्ष सोयाबीन कि फसल पूरे मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं टिड्डी जैसे कीड़ों की वजह से पूरी तरह नष्ट कर हो गई थी और उसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत राशि का 1600 करोड़ का पैकेज जारी किया था। इसी राशि का कुछ भाग शुजालपुर के किसानों के पास भी पहुंचना था। लेकिन वास्तविक में 30-40 प्रतिशत किसानों को इसका एक रुपया भी अब तक नहीं मिल पाया और इसी संज्ञान में आज किसानों का एक दल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। किंतु एसडीएम ने किसानों से दुव्र्यवहार किया और कहा कि जिनको मिलना था उनको मिल गया और अब जब आएगा तब आ जाएगा। इसी दुव्र्यवहार के खिलाफ किसान एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिमा के सामने करीब 3 घंटे तक धरना दिया व एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। किसानों के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस चिराग सिंह परमार ने कहा कि आने वाले 2-3 दिन में एसडीएम व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यूथ कांग्रेस शुजालपुर उपवास रखेगी।

गुलाब का फूल देकर जताया विरोध

आज यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई शुजालपुर ने अनोखे ढंग से एसडीएम के खिलाफ अपना विरोध जताया। कल किसानों का एक दल 2020-21 की राहत राशि (खरीफ) ना मिलने से परेशान हो कर एसडीएम को ज्ञापन देने गया था परन्तु एसडीएम द्वारा किसानों के साथ अनुचित व्यवहार किया। जिसके बाद यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता चिराग सिंह परमार, पार्षद संजय बरेठा, आकाश राजपूत एवं अन्य कार्यकर्ता किसानों के साथ धरने पर बैठ गए थे। उसी संबंध में अपना विरोध जताने कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जगह-जगह पर गेट वैल सून एवं गुलाब का फूल लगा कर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही एसडीएम को भी गुलाब का फूल देकर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !