पीपलरावां के शासकीय अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान......
नायब तहसीलदार ने माल्यार्पण कर अभियान की शुरुआत की
साजिद पठान की रिपोर्ट
पीपलरावाँ कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में सोमवार से 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।पीपलरावां में नायब तहसीलदार रूचि गोयल,प्रभारी सीएमओ जितेंद्र राणा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रभुशंकर राठौर एवं डाक्टर प्रदीप व्यास ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महाअभियान की शुरुआत की गई।साथ ही टीका लगवाने आए लोगों को शपथ भी दिलाई।अस्पताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई।नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राणा तथा लेखापाल राजेंद्र यादव द्वारा भी टीके लगवाए गए।पहले दिन पीपलरावां में केवल 150 टीके भेजे गए।जिसके कारण आधे लोगों को बिना टिका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। इसी प्रकार ग्राम खुंटखेड़ा में भी सरपंच जितेंद्र राणा तथा घट्टियाकला में सरपंच महेश धाकड़ की उपस्थित में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।
Comments
Post a Comment