सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल द्वारा धूनी संस्थान में योग शिविर प्रारंभ !
देवास। सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 1 सप्ताह का योग शिविर प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यहां शिविर 26 जून तक चलेगा। सर्वप्रथम श्री शीलनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात शिविर प्रारंभ हुआ। योगाचार्य डॉक्टर वीके तिवारी, संत श्री इंदर सिंह नागर के मुख्य आथित्य में योगाचार्य रमेश चंद्र सोनी ने योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत भक्त मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, प्रवीण जोशी, आनंद गुप्ता, जय विपट, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह, श्रीमती लता ने किया। अंत में अतिथियों ने योग और अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग की आवश्यकता निरोगी शरीर के लिए जरूरी है। जीवन में योग एवं अध्यात्म दोनों ही आवश्यक है अंत में आभार सुरेंद्र वर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए योग शिक्षात्री भाई-बहन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment