टोल पर यह कैसा रोल ! टोलनाके पर हुई मारपीट, घटना का विडियो हुआ वायरल !
देवास। भोपाल रोड़ पर भौंरासा के समीप बने टोल नाके पर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। पूर्व में भी कई बार यहां वाद-विवाद हो चुके हैं। इसी के चलते कल रात को भी एक कार चालक ने बेरिकेट्स गिराकर लाइन अटेंडर से गालियां देते हुए मारपीट की थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार चालक अटेंडर को मारते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त घटना को लेकर अटेंडर ने भौंरासा थाने पर कार चालक के विरूद्ध रिपोर्ट कराई है।
कल देर रात करीब 8.30 के दरमियान भौंरासा टोल नाके पर देवास की ओर से लाल रंग की कार आई और बेरिकेट्स को गिरा दिया था। जानकारी अनुसार टोलनाके पर मौजूद अटेंडर केसरसिंह पिता दूल्हे सिंह ने इसको देखा और वहां गया तो कार चालक से पूछा कि कार कहां की है ? फिर कार में से विजय बना कार से बाहर आया और केसरसिंह को कहा कि तुझे बताता हूं और कार से निकलकर गाली-गलोच कर अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। वहीं कार चालक विजय ने अटेंडर को कहा कि उसकी कार की पहचान कर ले नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले की रिपोर्ट केसर सिंह ने पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने फरियादी केसरसिंह की रिपोर्ट पर धारा 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment