पुलिस विभाग ने वैक्सीनेशन महाअभियान में दी आहुति...
पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में शुरू किया गया वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों में देखा गया उत्साह...
देवास। प्रदेश भर में 21 जून से शुरू किए गए वैक्सीनेशन महाअभियान को अपार सफलता मिल रही है। देवास में भी जिला प्रशासन लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही रामबाण उपाय है।
इसी कड़ी में आज गुरुवार से देवास पुलिस विभाग ने भी अपने पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में टीकाकरण सेंटर की शुरुआत की है। जहां पुलिस परिजनों के अलावा आमजन भी बड़ी संख्या में टीका लगाने पहुंच रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ललिता पोरवाल ने बताया कि आज यहां कोविशिल्ड के 400 डोज प्राप्त हुए है। जिसमें पहला और दूसरा दोनों डोज लगाया जा रहा है।
दूसरा डोज 45+ उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। यहां सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक 50 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था। साथ ही यहां हर उम्र के लोग बड़े उत्साह के साथ अपना टीका लगाने पहुंच रहे है। इसी के साथ पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस विभाग भी सतर्क है। जिसके तारतम्य में पुलिस ने अपने इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त 11 बेड लगाए है।
Comments
Post a Comment