विद्युत विभाग कर्मचारी की करंट लगने से हुई थी मौत, मृत्यु के बाद विभाग ने की परिवार को आर्थिक मदद
सोनकच्छ (विजेंद्र नागर )। विद्युत विभाग में आऊटसोर्स कर्मचारी गोकुल परमार की गत 10 जून को विद्युत विभाग के कार्यालय ग्रिड पर कार्य करते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आऊटसोर्स कर्मचारी संघ ने विभाग के आलाअधिकारियों से कार्य में लापरवाही करने वाले परिक्षण सहायक समीर श्रीनिवास के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने मांग की थी जिस पर अधिकारियों ने मामले में तुरंत परिक्षण सहायक श्रीवास को कार्य निर्वाहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था।
मृतक गोकुल का घर
मृतक गोकुल की हुई दर्दनाक मौत के बाद विभाग सोनकच्छ, पीपलरावां, टोंकखुर्द व भौंरासा के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने स्वयं के वेतन में से राशि एकत्रित कर विभाग में जमा करवाई जहाँ से विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश जौहर ने 2 लाख 45 हजार की राशि मृतक की पत्नि के नाम बैंक खातें में मंगलवार को जमा करवा दी। वहीं दूसरी और कार्यपालन यंत्री जोहर ने बताया कि हमारे द्वारा प्रथम दृष्टया जाँच भी की है जिसमें मौके पर मौजूद दो कर्मचारियों के अनुसार परिक्षण सहायक श्रीवास की कार्य में लापरवाही सामने आई है जिसका प्रतिवेदन बनाकर हमारे द्वारा पुलिस को भेज दिया गया है। पुलिस एसआई राजेश बारेला का इस मामले में कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा भेजा गया प्रतिवेदन स्पष्ट रूप से नहीं था हमने दूसरा प्रतिवेदन जल्द बनाकर भेजने को कहा है।
Comments
Post a Comment