योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !
योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !
देवास। शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों को प्राप्त न होकर शासन की राशि को बर्बाद कर संबंधित ठेकेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का कृत्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। उक्त आरोप पूर्व पार्षद दिलीप बांगर ने लगाते हुए कहा कि जल प्रदाय पाइप लाइन डालने को लेकर अमृत योजना के तहत लाखों रुपए की स्वीकृति शासन ने नगर निगम को प्रदान की, परंतु योजना में सम्मिलित क्षेत्रों की उपेक्षा कर लाईन डालने का कार्य उन क्षेत्रों में किया जो योजना में सम्मिलित ही नहीं है। अमृत योजना में लाइन डालने की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत भी बार-बार ठेकेदार को अवसर दिया जा रहा है। जबकि समय पर कार्य नहीं होने की दशा में ठेकेदार से दण्ड राशि वसूलना थी, जिन क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पानी की लाईन डाली गई है वहां के सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य भी नही होने से कीचड़ व्याप्त है जिससे आमजन परेशान है ।
जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण !
नौसराबाद तक 110 एमएम की एसडीपी लाइन नगर निगम ने वर्ष 2012 में डाली होकर जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में अमृत योजना के तहत डली लाइन पर नई लाईन डालकर उत्तम नगर तक लाईन का विस्तार कर लाखों रुपये की क्षति निगम को पहुंचाने का कृत्य निगम अधिकारियों ने किया है । अमृत योजना में सम्मिलित इटावा क्षेत्र वार्ड क्रं 8 में विभिन्न स्थानों के साथ मेन लाईन 315 एमएम की त्रिलोक नगर टंकी से उत्तम नगर टंकी तक डाली जाना है। विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी कराया एवं मौके पर अवलोकन भी कराया परंतु राजनीतिक द्वेष भावना के दबाव में अधिकारियों ने उक्त कार्य को रोक दिया जबकि उक्त क्षेत्र के रहवासी मेन लाइन के बार-बार फूटने से पानी न मिलने से त्रस्त है । इटावा क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिले इस हेतु उत्तम नगर में पानी की टंकी का निर्माण किया गया है परंतु उसका लाभ क्षेत्र के रहवासियों को नही मिल पा रहा है। निगम अधिकारी पक्षपात करते हुए राजनीतिक दबाव में अमाजनो की समस्या को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं, जो न्यायसंगत नहीं है। निगमायुक्त से शीघ्र इस ओर ध्यान देकर जलप्रदाय लाईन डालने के निर्देश प्रदान करने की अपील की है।
Comments
Post a Comment