जरुरतमन्दां को राशन वितरण कर रही संस्था जनसाहस
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया
कोरोना महामारी में लोकडाउन के कारण कई लोगो के काम काज पर प्रभाव पड़ा है व आर्थिक स्थिति ठीक नही चल रही है वही ऐसे में जनसाहस संस्था लगातार हाटपिपल्या तहसील व बागली तहसील के गांवों में राशन वितरण का अभियान चला रही है। गरीब मजदूर परिवार को 15 दिन की खाद्द सामग्री घर-घर जाकर वितरण कर रही है जिसमे आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर आदि सामग्री सम्मिलित है।
सोमवार को जनसाहस संस्था के दुवारा गुरिया, नेवरी, इकलेरा, बागली, उदयनगर में 15 गरीब परिवार को राशन प्रदान किया गया । संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर ने बताया गया कि हम लोग जरुरतमंद परिवारों को राशन का सपोर्ट कर रहे है। आगे भी हम लोग जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण करते रहेंगे । राशन वितरण में अखिल अहमद, जीवन मथानिया, जितेन्द्र चौहान भी विशेष योगदान दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment