जहां होती है जरुरत वहीं पंहुच जाती है यह संस्था, एक्ट-ईव फाउंडेशन की पहल से बच्चों को नही बैठना पड़ेगा जमीन पर
देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज रूपाखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में 40 फर्नीचर सेट की सौगात दी जिससे अब बच्चे ज़मीन पर बैठकर नही फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे । कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने संस्था के कामों की सराहना करते हुए जनहित के कामों में हमेशा मदद करने की बात की ।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा एवम सचिव किशोर असनानी ने बताया कि फर्नीचर लोकार्पण के इस कार्यक्रम में अतिथि रूप में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,उपाध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार,मंडल अध्यक्ष पवन सिंह पंवार,सरपंच माखनसिंह, पूर्व सरपंच मोहन शर्मा समाजसेवी ओमप्रकाश विजयवर्गी सीए एस एम जैन,राधेश्याम सोनी उपस्थित थे ।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवित कर सरस्वती पूजन किया गया । अतिथियों के स्वागत पश्चात संस्था सचिव किशोर असनानी व स्कूल प्राचार्य सुश्री नीता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया पश्चात मोहन वर्मा ने संस्था की जानकारी देते हुए कहा कि 2015 से शुरू संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क मेडीकल चिकित्सा कैम्प, कोविड काल मे जिला चिकित्सालय को 15 ऑक्सिजन बैड, जरूरतमंदों को कच्चा राशन, बीमारों के लिए ऑक्सिजन कंसंट्रेटर के अतिरिक्त अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में छह स्कूलों में 6 लाख का फर्नीचर प्रदाय किया है जिससे 500 से अधिक बच्चे अब ज़मीन की जगह फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर पा रहे है ।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा आगामी सामाजिक और जनहित के कामों में सहयोग का आश्वासन भी दिया गया । इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकल्प में सहयोग देने वाले एस एम जैन, ओमप्रकाश विजयवर्गीय,सोहन सिंह पंवार का सम्मान भी किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ आनंद, डॉ वालिम्बे, डॉ माहेश्वरी, डेंटिस्ट डॉ अग्रवाल, सीए संतोष जैन, के वी राव, त्रिभुवनसिह चावड़ा,किशोर जोशी,मुकेश तिवारी,किशोर कनासे,विजय गिरवाल,संजय पाटिल, योगेंद्रसिंह चावड़ा,संतोष विजयवर्गीय,राहुल परमार,आलेख वर्मा, अभिजीतसिंह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शाला के मुकेश निगम ने किया तथा आभार खींची मैडम ने माना ।
Comments
Post a Comment