Posts

Showing posts from June, 2021

धर्म को धारण करके ही मानव कल्याण के साथ आत्मकल्याण संभव : मुनि सौम्य सागर

Image
 धर्म को धारण करके ही मानव कल्याण के साथ आत्मकल्याण संभव : मुनि सौम्य सागर आष्टा। धर्मानुराम आष्टा की विशेषता है। इस नगर में आस्था पर्याप्त हैं। साधु संगति के प्रति यहॉ के नागरिको की उत्सुकता और जिज्ञाशा अद्वितीय है। धर्म का धारण करके ही आप मानव कल्याण के साथ आत्म कल्याण कर सकते हैं। लोकप्रिय वही होता हैं। जो लौकिक जीवन में सदाशयता, उदारता, अनुशासन के गुण धारण करता हैं। आस्थावान नागरिका को लगातार संत महात्माओ का सानिध्य मिलता हैं तो यह यहां के नागरिको की निर्दोष आस्था की वजह से ही हैं। उक्त संदेश आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सौम्यसागर जी महाराज ने आष्टा से विहार करते हुए धर्म चर्चा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं उनके साथियो को दिया। मुनि श्री अपने गुरू के आदेशानुसार विदिशा की ओर विहार कर रहे हैं।  उनके साथ अन्य साधु भी संघ के रूप में पद विहार कर रहे हैं। आष्टा में विराम के बाद साधु संघ ने ग्राम मैना की ओर प्रस्थान किया। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने संपूर्ण संघ का आष्टा को धर्मलाभ देने पर अनुमोदना की। विहार में श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष यते...

लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन

Image
 लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन सोनकच्छ। जिले में समीपस्थ ग्राम सांवेर के रहने वाले युवक ने स्वयं की लहसुन की कट्टी इंदौर मण्डी में बेचने के लिए आयशर वाहन से भेजी थी, किन्तु वाहन मालिक व हम्माल की मिलीभगत से लहसुन के रूपए हड़प करते हुए उलटा फरियादी को ही धमकी देने लगे कि जहां जाना हो चले जाओ तुम्हें पैसे-वैसे नहीं मिलेगें। आवेदक अपने रूपए लेने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम सांवेर निवासी विजेन्द्र पिता चंदरसिंह मालवीय (25 वर्ष) ने पुलिस थाना आकर आवेदन दिया कि लहसुन की 5 कट्टी दिनांक 4 अप्रैल 2021 को राकेश पिता राधेश्याम राठौर निवासी सांवेर के आयशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 4932 में इंदौर मण्डी में विक्रय करने के लिए भेजी थी। जिसका भुगतान 5 अप्रैल को 5860 रूपए हम्माल हजारीलाल पिता दरियावसिंह निवासी सांवेर ने बिल वाउचर पर हस्ताक्षर करके प्राप्त कर लिए। विजेन्द्र ने अपने रूपए राकेश व हजारीलाल से मांगने पर दोनों ने...

विद्युत पोल से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत अन्य घायल

Image
 विद्युत पोल से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत अन्य घायल पीपलरांवा। जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया जागीर में बुधवार को करीब 2 बजे सोनकच्छ से पीपलरावां की ओर जा रही ट्रेक्टर ट्राली ग्राम खेरिया जागीर राधा स्वामी सत्संग पांडल के आगे अनियंत्रित होकर पलट गर्ई थी। इस घटना में ग्राम खेरिया जागीर के कमल पिता बापूलाल जाती प्रजापति की मौके पर मौत हो गई। वही अन्य लोग घायल हो गए थे।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीपलरांवा थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली में विद्युत पोल रखे हुए थे। पहाड़ी से ट्रेक्टर ट्राली गांव की ओर आ रही था तभी वाहन अनियंत्रित हो कर पलटी खा गया। इधर घटना के बाद मृतक कमल को पीएम के लिए सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया व जांच कर रही है। 

हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का सांथ कहा-आपके हक के लिए जेल भरो आंदोलन और चक्काजाम भी करेंगे

Image
                               हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का सांथ  रायसिंह मालवीय / सीहोर  विगत बीस दिनों से चल रहै रोड को बनाने के लिए धरने में आज पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा धरना स्थल पर पहुचे ओर हल्ला बोल आंदोलन को अपना समर्थन दिया और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा उन्होंने कहा ये सिर्फ भाषण देने वाली सरकार है काम ये नही करना चाहते जब  मैं मंत्री था तब ही मेने इस रोड को बनाने की अनुशंसा कर दी थी पर मुख्यमंत्री जब अपने जिले के  हाल को नही सुधार सकते तो प्रदेश को कैसे सुधारेंगे मुख्यमंत्री कभी हेलीकाप्टर से उतर कर खाचरोद की सड़क से सफर करेंगे तो पता चलेगा कि क्या स्थिति आपने कर दी है मैं आज में यहाँ आकर मंच को कहता हूं कि आप जो आदेश करेंगे में उसके सांथ हु हमें जेल भरो आंदोलन  या चक्काजाम भी करना पड़ा तो हम करेंगे पर अब ये अन्याय नही सहा जाएगा वर्माजी की बातों को सुनकर आंदोलन कर्ताओ में जोश भर आया है पर क्या ये सिर्फ भाषण तक ही र...

Update Crime News - डेढ़ माह से लापता परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले.... जानिये क्या है पूरा मामला .... ?

Image
डेढ़ माह से लापता था परिवार, परिवार के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले हत्याकर परिवार के 5 सदस्यों को जमीन में गाढा था, पुलिस जांच में जुटी  भारत सागर न्यूज़, देवास। गत 13 मई को जिले के नेमावर से एक परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। उन्हें तलाशने के लिए पुलिस की टीम कार्य कर रही थी। वहीं आज शाम को पुलिस को इनके कंकाल खेत में करीब 10 फीट की खुदाई करने के बाद मिले जिस पर पुलिस ने 5 लोगों के कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं बताया गया है की गत 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य घर से बिना बताए लापता हो गए थे। जिनमें ममता बाई, रुपाली, दिव्या, पूजा और पवन है। इनका एक...

Video : नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! क्षेत्र में फैली सनसनी ?

Image
भारत सागर न्यूज देवास से बड़ी खबर ....  नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल !  हत्या कर सभी को गड्ढा खोदकर गाड़ने की आशंका इलाके में फैली सनसनी !  पिछले माह लापता हुए परिवार की आशंका  01 महिला,03 युवती एवं 01 युवक हुए थे लापता !  पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया ? नेमावर पुलिस मामले की जांच में जुटी... खेत में 5 कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी  जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पांच लोगों के कंकाल मिलने से संभावना जताई जा रही है की उक्त कंकाल क्षेत्र से पिछले दिनों लापता परिवार के हो सकते हैं। इन कंकालों में 1 महिला, 3 युवती एवं 1 युवक का बताया गया है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर लगभग 8 फीट नीचे गढ़े कंकालों को बाहर निकाला है। फिलहाल मामले के कारण पूरी तरह से सामने नही आया हैं।  आगे खबर और भी है .... खबर की पूरी अपडेट जल्...

देवास में डिजाइनर और प्रोजेक्टर के सानिध्य में निगम व प्राधिकरण से चहेते ठेकेदारों को किया जा रहा है उपकृत ?

Image
निगम में पदस्थ जिम्मेदारों में “भ्रष्टाचार में अव्वलता की होड़“ की दौड़ !      भ्रष्टाचार की बात हो और देवास का नाम ना आए ,और देवास में भी खासकर नगर निगम में तो वर्षों से मानो भ्रष्टाचार में अब्बलता की होड़ ही लगी रहती है,चाहे निगम में नया अधिकारी कर्मचारी हो चाहे पुराना हो! किंतु विगत एक डेढ़ वर्ष से प्राधिकरण व जिला चिकित्सालय भी भ्रष्टाचार में अब्बलता की होड़ की दौड़ में नगर निगम का साथ देने में लगे हुए हैं ! प्रशासनिक जानकारों की माने तो डिज़ाइनर व प्रोजेक्टर की मिलीभगत व तानाशाही के चलते, अपने खास अधीनस्थ , भ्रष्ट ,चाटुकार व दलाल अधिकारी कर्मचारियों के जरिए विशेष प्रजाति के चहेते ठेकेदारों के माध्यम से ही लगभग यह संभव है! जो कहीं ना कहीं सत्ताधारि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की कूट रचित सोची समझी साजिश नजर आती है! बात चाहे निगम में रिटायरमेंट के बाद संविदा पर नियुक्त आर एस केलकर की हो, चाहे डी पी श्रीवास्तव की, जिन पर लोकायुक्त व ईओडब्लू सहित विभागीय जांच विचाराधीन होते हुए भी शान से निगम में पदस्थ है, और भ्रष्टाचार में मस्त हैं! बात चाहे निगम में पीडब्ल्यूड...

वाह पटवारियों.... ! किसानों की परेशानी छोड़, अपने स्वार्थ के लिए दे रहे ज्ञापन ?

Image
 नहीं मानी मांगे तो पोर्टल से लॉगआउट होंगे पटवारी ? मप्र पटवारी संघ ने दी चेतावनी !  मप्र पटवारी संघ ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोलन भारत सागर न्यूज, राहुल परमार  देवास।  प्रशासन के अधीनस्थ रहते हुए पटवारियों को खासकर किसानों हित के कार्य करना होते हैं, लेकिन आए दिन इन पटवारियों की अपनी मांगों के चलते हड़ताल करते हैं जिससे किसानों को भारी परेशानियां झेलना पड़ती है। वैसे पिछले ही दिनों पटवारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की थी। इधर मंगलवार को पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इन पटवारियों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह सोचना चाहिए की किसानों के हित को देखते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, किंतु यहां पर तो पटवारी संघ अपने शुभ-लाभ के लालच में लगा हुआ है, इन पटवारियों को किसानों से कुछ लेना देना नही है, यह सिर्फ अपनी जुगत में लगे हुए हैं और प्रशासन को अपनी मांगों के चलते यह जता रहे हैं कि इनके बगैर कोई काम नहीं हो सकता है। पटवारियों के मुखिया जिलाध्यक्ष अपनी मांगों को जायज बताने में...

किसान के साथ कृषि उपज मण्डी में व्यापारी ने की थी धोखाधड़ी, थाने में प्रकरण दर्ज

Image
मण्डी व्यापारी का लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित, थाने में प्रकरण दर्ज  अनाज की हर बोरी पर 2 से 3 किलो के गड़बड़ झाले की शिकायत थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत मंडी सचिव को फोन लगाया। सख्ती के साथ दिए कार्रवाई के निर्देश और साथ मे दी कार्रवाई की चेतावनी। किसानों के साथ धोखाधड़ी नही की जाएगी सहन--कृषि मंत्री कमल पटेल।

कहीं पाईप लाईन न बिगाड़ दे किसानों की लाईफ लाईन ! मामला ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की जमीन के मुआवजे का !

Image
राहुल परमार, देवास। एक ओर किसानों के मुद्दों पर देश में माहौल सा बना हुआ है। चाहे वह दिल्ली की बॉर्डर पर चल रहे प्रोटेस्ट का हो या कहीं किसी कारण कोई शिकायत न कर पाये एक ग्रामीण किसान का !  जिस तेजी से विकास की गाथा गढ़ी जा रही है उसी तेजी में कई लोगों का नुकसान भी शामिल है जो कुछ आंशिक लाभ के बाद ठगे से महसूस कर रहे हैं। मामला है देवास से लगभग 15 किमी दूर स्थित ग्राम बांगरदा के किसानों का।       दरअसल इस ग्राम के कुछ किसानों ने पाईप लाइन डालने वाली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। किसानों के अनुसार कंपनी ने उनके खेतों को ग्रीष्मकाल में पूर्ण करने का वादा किया था और इस काल तक होने वाले मुआवजे का भी वादा किया था लेकिन कंपनी द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नही किया जा सका और अब हालात यह हैं कि वर्षाकाल तक भी किसानों के खेतों को सही नही किया जा सका।       इससे स्थिति यह निर्मित हो गई कि कई किसानों ने अपने खेतों का बड़ा हिस्सा बुआई में छोड़ दिया। यही नही किसानों के अनुसार इस दौरान का मुआवजा भी कंपनी के द्वारा नही दिये जाने का आरोप लगाया है। साथ किसानों का ...

तो ऐसे आयेगा परिणाम ! प्रदेश में 12 वीं के रिजल्ट का फार्मूला हुआ तय .... प्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल !

Image
शैक्षणिक संस्थानों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन आवश्यक  मुख्यमंत्री   चौहान के समक्ष शिक्षा पर गठित मंत्री समूह ने प्रस्तुत की अनुशंसाएँ भारत सागर न्यूज़,  भोपाल  । मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा  12 वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10 वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए। यदि विद्यार्थी परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शासकीय और निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड -19 के दौरान भविष्य की रणनीति के संबंध में गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं पर मंत्रालय में चर्चा कर रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री  श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया वर्चुअली सम्मिलित हुईं। बैठक में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री   विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्...

पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी नहीं मिल सकी छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि ! छात्रों ने प्रदेश भर में सौंपे ज्ञापन !

Image
छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि , परीक्षा फीस वापस करने व निःशुल्क प्रवेश देने की मांग पर प्रदेश भर में सौंपे ज्ञापन देवास। छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले राज्य व्यापी मांग दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि का अविलंब भुगतान करने, छात्रवृत्ति व आवासयोजना की राशि में कटौती के आदेश रद्द करने, परीक्षा शुल्क वापस करने व समस्त छात्रों को निशुल्क प्रवेश दिए जाने की मांग की । साथ ही प्रदेश के सैंकड़ो छात्रों ने मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन ई मेल किये। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह,  इंदौर सांसद शंकर सिंह लालवानी सहित प्रदेश भर में विधायकों, सांसदों व अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे गए।  छात्र संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुदित भटनागर ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से जहाँ कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है वही आमजन गहन आर्थिक संकट से गुजर रहे है। छात्र समुदाय भी इससे अछूता नही है। प्रदेश के हजारों छात्रों को छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि...

अमलतास हॉस्पिटल के दो विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन, मप्र एमबीबीएस परीक्षा में टॉप टेन में !

Image
अमलतास हॉस्पिटल के दो विद्यार्थी मप्र एमबीबीएस परीक्षा में टॉप टेन मेरिट लिस्ट में  भारत सागर न्यूज़,  देवास। अमलतास हॉस्पिटल के दो विद्यार्थी मप्र एमबीबीएस परीक्षा में टॉप टेन मेरिट लिस्ट में चयनित हुए है।  प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के दो विद्यार्थी रजत श्रीवास्तव और रवि कुमार खेर ने मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर की एमबीबीएस फाइनल ईयर परीक्षा में टॉप टेन मेरिट लिस्ट  में नवम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कॉलेज में प्रथम रैंक प्राप्त की है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही अमलतास की शिक्षा को दिया। जिसमे रहकर आज वे इस सफलता को प्राप्त कर पाए है। अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़े ने बताया गया की मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के 2016 की बैच के 122 स्टूडेंट एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण होकर डॉक्टर बन गए है। संस्था के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया व अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी डॉक्टर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था के डीन डॉ. शरद चंद्र व...

Video : 4 वर्ष के इंतजार के बाद ऐसा बना पुल ? ये कैसा निर्माण कार्य ?

Image
पहली बारिश में पार्वती नदी पर बने नए पुल की खुली पोल

सोया कंपनी में बगैर सैफ्टी के कार्य कर रहा था मजदूर ? 15 फीट की ऊंचाई से गिरने पर हुई मजदूर की मौत !

Image
  सोया कंपनी में बगैर सैफ्टी के कार्य कर रहा था मजदूर, 15 फीट की ऊंचाई से गिरने पर हुई मजदूर की मौत  देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित कृति सोया कंपनी में ठेका मजदूर की मौत कार्य करने के दौरान हो गई थी। बताया गया है कि मजदूर कंपनी में सीमेंट की शीट चढ़ाने का कार्य कर रहा था और पुरानी शीट पर पैर रखा तो नीचे गिर गया जिसमें उसे सिर में गंभीर चोंट आई थी। गंभीर अवस्था में घायल मजदूर को जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं कहा जाए तो कंपनी में ठेकेदार मजदूरों से बगैर किसी सेफ्टी के कार्य कराते हैं और हादसा हो जाने पर उनकी लापरवाही उजागर होती है।  कल दोपहर करीब ढाई बजे के दरमियान औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृति सोया कंपनी में ठेका पद्धति में कार्य कर रहा मजदूर मदन पिता छीतूलाल प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी भौंरासा कंपनी में 15 फीट ऊपर सीमेंट की शीट बदल रहा था। उस दौरान उसका पैर पुरानी शीट पर रखा तो वह नीचे गिर गया जिसमें उसे सिर में गंभीर चोंट आई तत्काल उसे जिला ...

शंकरगढ़ पहाड़ी पर होगी हरियाली....50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

Image
 पहाड़ी पर दस दिवसीय पौधारोपण आज से हुआ शुरू, 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य  देवास। शहर के बायपास स्थित शंकरगढ़ स्थित पहाड़ी पर पौधारोपण का दस दिवसीय अभियान आज से शुरू किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे और बीज रोपें जाएंगे। आज सुबह से कलेक्टर, निगमायुक्त सहित शहर के सामाजिक संगठन, एनजीओ, राजनीतिज्ञ, शासकीय, अशासकीय अधिकारी व कर्मचारी भी पौधारोपण के लिए पहुंचे थे।  इस संबंध में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने बताया कि सभी लोगों ने अपना एक लक्ष्य बनाया है कि यहां पर पौधारोपण के साथ ही उस पौधे की रक्षा करना भी नैतिक दायित्व रहेगा। यह अभियान लगातार दस दिनों 7 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त बीजों का रोपण भी किया जाएगा, उसकी भी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं इसके संरक्षण के लिए नगर निगम व वनविभाग को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि लगभग 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया गया है। वहीं 1 लाख बीजों का रोपण भी किया जाएगा। 

जहां होती है जरुरत वहीं पंहुच जाती है यह संस्था, एक्ट-ईव फाउंडेशन की पहल से बच्चों को नही बैठना पड़ेगा जमीन पर

Image
देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज रूपाखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में 40 फर्नीचर सेट की सौगात दी जिससे अब बच्चे ज़मीन पर बैठकर नही फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने संस्था के कामों की सराहना करते हुए जनहित के कामों में हमेशा मदद करने की बात की ।        संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा एवम सचिव किशोर असनानी ने बताया कि फर्नीचर लोकार्पण के इस कार्यक्रम में अतिथि रूप में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,उपाध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार,मंडल अध्यक्ष पवन सिंह पंवार,सरपंच माखनसिंह, पूर्व सरपंच मोहन शर्मा समाजसेवी ओमप्रकाश विजयवर्गी सीए एस एम जैन,राधेश्याम सोनी उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवित कर सरस्वती पूजन किया गया । अतिथियों के स्वागत पश्चात संस्था सचिव किशोर असनानी व स्कूल प्राचार्य सुश्री नीता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया पश्चात मोहन वर्मा ने संस्था की जानकारी देते हुए कहा कि 2015  से शुरू संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क मेडीकल चिकित्सा कैम्प...

दिग्विजय सिंह का बयान बेहद शर्मनाक : सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Image
सीहोर। मीसाबंदियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंची भौपाल लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की नीयत में खोट है। कश्मीर में वो फिर से धारा 370 की बहाली चाहते है। मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर की हमारे देश का अंग बनने का कार्य किया है। जिस कश्मीर पर पाकिस्तान की नजर थी आज वो कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया। देश में खुशी है ओर दिग्विजय सिंह का ये बयान बेहद शर्मनाक है और दिग्विजय को देश से माफी मांगना चाहिए।   

हॉस्पिटल परिसर से चोरी गई बाइक व बदमाश पुलिस गिरफ्त में

Image
बाइक चोरी को बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पुलिस ने धरदबोचा  सोनकच्छ। नगर में आए दिन बाइक चोरी कि घटना बढ़ती जा रही है। चोर इतने शातिर है कि जरा सी नजर हटने पर बाइक गायब कर देते है, ऐसे शातिर चोर अक्सर बच जाते है या गाड़ी मालिक खुद उसके जुगाड़ से गाड़ी ले आते है। एक ऐसे ही शातिर चोर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जो गत महिनों में बस स्टेण्ड व अस्पताल परिसर से चुरा कर फरार हो गया था। दो दिनों पूर्व 25 जून शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की बाइक चोर जो 6 माह पूर्व सीएससी सोनकच्छ अस्पताल परिसर से एवं 2 माह पूर्व श्याम हॉस्पिटल सोनकच्छ से मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गया था वह व्यक्ति बस स्टैंड सोनकच्छ पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को थाना प्रभारी हीतेश पाटिल एवं एसडीओपी प्रशांत भदौरिया अनुभाग सोनकच्छ को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया। इसके बाद एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर टीम के प्रभारी राजेश बारेला, सहायक उप निरीक्षक सचिन सोनगरा, सहायक उप निरीक्षक राजेश नायला एव...

दीवार पर लेखन कर लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

Image
जावर। नगर में शत प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य को लेकर जन अभियान परिषद के कोरोना वालियेन्टर और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य ने दीवार लेखन कर टीकाकरण से शेष रहे लोगो के घर-घर जाकर प्रेरित किया और बताया कि यह टीका हमारे लिए सुरक्षा कवच है। साथ ही यह भी बताया कि हम जहां भी जाएं मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कोरोना वालियेन्टर व  प्राधिकृत अधिकारी वार्ड नं 4 शिवचरण विश्वकर्मा, नगर परिषद से अरुण शर्मा कुमेर सिंह  कमलेश खत्री राजपाल सिंह ठाकुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर बलराम मालवीय मनोज सोलंकी भूपेंद्र सिंह ठाकुर आशीष सोनी रोहित ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

देवास ब्रेकिंग : अब नही रहेगा रविवार को भी कर्फ्यू, रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी.... देखें आदेश !

Image
जिला कलेक्टर देवास चंद्रमौली शुक्ला ने संसोधित आदेश जारी किया है । आदेश में रविवार को रहने वाले कोरोना कर्फ्यू के लिए आदेशित किया गया है। वही रात्रिकालीन कर्फ्यू समस्त जिले में जारी रहेगा। रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा।

मेलपिपलिया मे कोविड-19 वेक्सिन का लक्ष्य किया गया पूरा !

Image
  ग्राम पंचायत मेलपिपलिया मे शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वेक्सिन  का लक्ष्य 200 का दिया गया था । लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों द्वारा 213 का लक्ष्य पूर्ण किया गया जो दोपहर तक पूर्ण हो चुका था। लक्ष्य पूर्ण करने में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोरोना वालंटियर नारायण सेन, डेमोस्टैटर सचिव दुर्गा प्रसाद सेन, प्रधानाध्यापक तुलसीराम बाकलीवाल, दयाराम विश्वकर्मा, शांतिलाल केवट, समावेश, प्रदीप विश्वकर्मा, टी आर आई पुष्पा चौहान, ए एन एम आंगनवाडी कार्यकर्ता शारदा दीक्षित, कृष्णा जाट, कल्पना सोनेर एवं आशा कार्यकर्ता रक्षा सोनेर क्षमा तंवर ज्योति केवट संगीता माणिक सभी का सहयोग रहा। 

जन साहस संस्था द्वारा कन्नौद तहसील में गरीब परिवारों को किया सुखा राशन वितरण

Image
  कन्नौद- जन साहस संस्था सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी  देवास द्वारा जिले में  चलाये जा रहे निर्भया अभियान कार्यक्रम  द्वारा कन्नौद तहसील में गरीब जरूरतमंद परिवार,प्रवासी मजदूर,विकलांग एवं विधवा महिलाओं को संस्था की ओर से सुखा राशन वितरण किया जा रहा है!जिसमें 25 kg,आटा 3 kg दाल,15 किलो चावल 200gm मिर्च 200gm,हल्दी पैकेट,1kgनमक,3kg शक्कर,500gm चाय पैकेट, 3kg सोयाबीन तेल, तथा 05 मार्क्स  03 सैनिटाइजर व आदि सामग्री समलित है। इस अवसर पर  संस्था के कार्यकर्ता सागर मालवीय व उनके सहयोगी साथी राहुल नायर भी शामिल थे राशन वितरण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कन्नौद  तहसील के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की अधीक्षता में कार्यक्रम सम्पन हुवा ओर संस्था के दुवारा आगे भी ऐसे परिवारों का चयन कर मदद की जायेगी !

हल्ला बोल आंदोलन कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन,,1 जुलाई को चक्काजाम करेंगे ग्रामीण

Image
सड़क निर्माण मांग  के लिए धरने पर बैठे  ग्रामीणों  की शासन प्रशासन को  चेतावनी ग्राम खाचरौद में  1 जुलाई  को आष्टा कन्नौद रोड पर करेंगे  चक्काजाम 16 दिनों से धरने पर बैठे है, अपनी मुख्य मांग सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने से आक्रोश में 40 गांवो के ग्रामीण धुराड़ा तक 22 किलोमीटर की कुल लंबाई है स्वीकृत सड़क 60 करोड़ की लागत से बनेगी,8 जनवरी को भूमिपूजन भी हो चुका है भूमिपूजन के 6 माह बाद भी कार्य शुरू नही होने  और नायब तहसीलदार के 10 दिन के वादे के बाद भी सड़क कार्य शुरू नही होने से आंदोलन को उग्र रूप देने की तैयारी में ग्रामीण

अज्ञात वाहन की टक्कर से वानर की मौत ! युवा हिंदुत्व संगठन ने किया अंतिम संस्कार ...

Image
देवास।  भोपाल रोड ग्राम खटाम्बा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वानर की मौत हो गई। युवा हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधि विधान के साथ वानर का अंतिम संस्कार किया। युवा राजपूताना संगठन जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि शनिवार को क्षिप्रा में वानर की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। देवेन्द्रसिंह ने आग्रह किया है कि अगर किसी पशु पक्षी की इस प्रकार की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार करना भी पुण्य का काम है। इस अवसर पर अभयसिंह पटेल, उमेश गुर्जर, हनिसिंह, संदीप धाकड, अजय भोले, सूरज बन्ना आदि उपस्थित थे।

पीपलरावां सोसायटी में मांग अनुसार नहीं आया खाद एवं सोयाबीन का बीज............नाराज किसानों ने किया हंगामा.....

Image
 साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावां।  खाद एवं बीज की कमी के कारण नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया।वहीं सोसायटी के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया।आपको बता दें कि सोसायटी पीपलरावां अंतर्गत ग्राम मुरमिया, पीरपाल्डिया, सुरजना, पीपलरावां व घट्टियाकला के करीब 1500 किसान आते हैं।मानसून शुरू हो गया है और किसानों को खेतों में सोयाबीन की बुआई करना है ।किंतु किसानों को सोसायटी पीपलरावां से आवश्यकता अनुसार खाद एवं बीज नहीं मिल रहा है।बुधवार सुबह 7 बजे से बड़ी संख्या में किसान सोसायटी के बाहर अपनी पावती लेकर जमा हो गए।सुबह 11 बजे जैसे ही सोसायटी खुलती है किसानों ने खाद व बीज को लेकर हंगामा कर दिया।ग्राम मुरमिया के किसान शंकरदास बैरागी ने बताया कि मुझे 20 दिन पहले खाद -बीज के लिए टोकन दिया गया था किंतु मुझे अभी तक खाद एवं सोयाबीन भी नहीं मिला है।ग्राम घट्टियाकला के किसान विष्णु धाकड़ ने बताया कि किसानों के पास टोकन है किंतु उन्हें बीज नहीं दिया जा रहा है।किसानों के हंगामे के कारण कर्मचारियों ने भी कामकाज बंद कर दिया तथा गेट में ताला लगा दिया।वहीं मामले को लेकर सोसायटी पीपलरावां के सहायक सचिव स...

पहली बारिश में यह हाल तो आगे और क्या होगा, कछुए की चाल से पुलिया का काम होने के कारण जनता परेशान

Image
  पूर्ण रूप से 20 घंटे बाद देवास-बागली मार्ग चालू हुआ, मार्ग अवरुद्ध होने से जनता परेशान होती रही नेवरी। ग्राम नेवरी में कल बुधवार शाम व रात को हुई तेज झमाझम बारिश से नेवरी मुख्य मार्ग पर स्थित गांगी नदी जमकर उफान पर आ गई। उफान आने के बाद तेजी से पानी बहने लगा। जिसके कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया। मार्ग बह जाने से रात से लेकर सुबह तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी अनुसार नेवरी बरोठा फाटा से लेकर चापड़ा तक 21 किलोमीटर सडक़ का नए सिरे से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग में आने वाली पुरानी पुलिया को तोड़ कर नई बड़ी पुलिया बनाने का भी कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार ने मार्च 2021 में गांगी नदी का पुल तोड़ नई पुलिया बनाने का कार्य प्रारंभ किया। लेकिन कछुआ चाल से काम होने से बारिश के दिनों में मुसीबत खड़ी हो गई है। मुख्य मार्ग की पुरानी पुलिया तोडऩे के बाद ठेकेदार द्वारा साइड में एक वैकल्पिक मार्ग मुरम की मदद से बनाया। जो शाम की बारिश में बह गया। मुख्य मार्ग से निकलने का कोई रास्ता न होने की वजह से मुख्य मार्ग के दोनों और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। आज गुरुव...

विद्युत विभाग कर्मचारी की करंट लगने से हुई थी मौत, मृत्यु के बाद विभाग ने की परिवार को आर्थिक मदद

Image
सोनकच्छ (विजेंद्र नागर )। विद्युत विभाग में आऊटसोर्स कर्मचारी गोकुल परमार की गत 10 जून को विद्युत विभाग के कार्यालय ग्रिड पर कार्य करते समय अचानक करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आऊटसोर्स कर्मचारी संघ ने विभाग के आलाअधिकारियों से कार्य में लापरवाही करने वाले परिक्षण सहायक समीर श्रीनिवास के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने मांग की थी जिस पर अधिकारियों ने मामले में तुरंत परिक्षण सहायक श्रीवास को कार्य निर्वाहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था।  मृतक गोकुल का घर मृतक गोकुल की हुई दर्दनाक मौत के बाद विभाग सोनकच्छ, पीपलरावां, टोंकखुर्द व भौंरासा के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने स्वयं के वेतन में से राशि एकत्रित कर विभाग में जमा करवाई जहाँ से विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश जौहर ने 2 लाख 45 हजार की राशि मृतक की पत्नि के नाम बैंक खातें में मंगलवार को जमा करवा दी। वहीं दूसरी और कार्यपालन यंत्री जोहर ने बताया कि हमारे द्वारा प्रथम दृष्टया जाँच भी की है जिसमें मौके पर मौजूद दो कर्मचारियों के अनुसार परिक्षण सहायक श्रीवास की कार्य में लापरवाही सामने आई है जिसका प्रतिवेदन बनाकर हमारे...

पीला मोजेक वायरस लगने व अतिवृष्टि होने के कारण हुई थी किसानों की फसल खराब, एक वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा..

Image
किसानों को फसल बीमा राशि जल्द मिले, युवा कांग्रेस ने मुख्मंत्री के नाम दिया ज्ञापन  देवास। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायाब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2020 की खरीफ फसल मुख्यत: सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक वायरस लगने व अतिवृष्टि होने के कारण किसान भाइयो को बहुत नुकसान हुआ था, लगभग पूरी सोयाबीन फसल खराब हो गयी थी, समय पर किसानों ने फसल बीमा की प्रीमियम भी भर दी थी बावजूद उसके आज एक साल होने को आ गया है फिर भी फसल बीमा की राशि व अतिवृष्टि आपदा राहत का मुआवजा किसानों को नहीं मिल पाया है। यह किसानों के साथ धोखा है। आज किसानो को महंगे भाव में खाद, बीज मिल रहा है, साथ ही दिनों दिन बढ़ते डीजल के भाव ने किसानों की लागत बढ़ा दी है। फसल बीमा किसानों का हक है जिसकी राशि की किसानों को आज सख्त जरूरत है। शासन जल्द बीमा कंपनी से किसानों को जल्द बीमा राशि दिलवाये।

पुलिस विभाग ने वैक्सीनेशन महाअभियान में दी आहुति...

Image
  पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में शुरू किया गया वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों में देखा गया उत्साह... देवास। प्रदेश भर में 21 जून से शुरू किए गए वैक्सीनेशन महाअभियान को अपार सफलता मिल रही है। देवास में भी जिला प्रशासन लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही रामबाण उपाय है। इसी कड़ी में आज गुरुवार से देवास पुलिस विभाग ने भी अपने पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में टीकाकरण सेंटर की शुरुआत की है। जहां पुलिस परिजनों के अलावा आमजन भी बड़ी संख्या में टीका लगाने पहुंच रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ललिता पोरवाल ने बताया कि आज यहां कोविशिल्ड के 400 डोज प्राप्त हुए है। जिसमें पहला और दूसरा दोनों डोज लगाया जा रहा है।  दूसरा डोज 45+ उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। यहां सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक 50 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था। साथ ही यहां हर उम्र के लोग बड़े उत्साह के साथ अपना टीका लगाने पहुंच रहे है। इसी के साथ पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस विभाग भी सतर्क है। जिसके तारतम्य में पुलिस ने अपने ...

crime news - एक वर्ष पूर्व हत्याकाण्ड में हुआ निर्णय....युवक की गला घोंटकर की थी हत्या

Image
  एक महिला सहित चार आरोपियों को न्यायाधीश ने आजीवन कारावास से किया दंडित  देवास। गत वर्ष शहर के आयोध्या बस्ती में युवक का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके चलते औद्योगिक थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या करने का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इस प्रकरण में सुनवाई कर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  गत वर्ष 9 मई 2020 को औद्योगिक थाना क्षेत्र के आयोध्या बस्ती में संतोष नामक युवक का गला घोंटकर हत्या करने की घटना हुई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को धरदबोचा था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34, 120 बी, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन था। यह प्रकरण द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे के न्यायालय में पेश किया था, बुधवार को चारों आरोपियों को आजीवन कारावास से दंडित कर जेल भेज दिया गया।  इस प्रकरण के तहत उपसंचालक अभियो...