UP के बारातियों की कार का देवास-शाजापुर बार्डर पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल !



भारत सागर न्यूज, देवास। शनिवार देर शाम को देवास-शाजापुर की सीमा के पास एक कार जबरदस्त पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सवारियों में 1 बालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया। 



प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रं युपी 92 जेड 8188 उत्तरप्रदेश के गांव एट, उरई जिला जालौन से आई थी और देवास में बायपास पर बारात लेकर आ रही थी। इसी दौरान देवास-शाजापुर सीमा के आसपास गाड़ी की गति अधिक होने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी खंभे से भी टकराई जिससे उसमें सवार लोग इधर-उधर जाकर गिर गए । भीषण दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के नाम फिलहाल सामने नही आ सके हैं। फिलहाल दुर्घटना की पुलिस द्वारा जांच की जाना है। हालांकि यह मामला मक्सी थानांतर्गत बताया जा रहा है। लेकिन जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है इसलिए कुछ भी कहना स्पष्ट नही है। 



मिली जानकारी अनुसार टोंककला चौकी की टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी 92 जेड 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और खाई में गिर गई। घटनास्थल से कुछ ही दूर वह और उनकी टीम भी थी। गनीमत रही कि कार पुलिस की गाड़ी से नहीं टकराई। हादसा इतना भीषण था कि घायल कार से दूर जा गिरे। तुरंत एम्बुलेंस को बुलवाया गया। सभी को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे समेत 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया। वहीं, सामान्य घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में