#Sehore, Video News - आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज-सिंह-चौहान ने ...?
सीहोर ज़िले के ज़िला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथियों से विचार साझा किया। कुछ पंचायतें #COVID19 मुक्त हो गई हैं, लेकिन असावधान हुए तो फिर संक्रमण बढ़ जायेगा। अत: सावधान रहें। आपने संक्रमण को रोकने में मदद की है और अब इसे पूरी तरह से समाप्त करने में आपका सहयोग चाहिए। अब पॉजिटिव केस जीरो आये, हमें इसका प्रयास करना है। कोरोना घातक तब बनता है, जब इसका संक्रमण गले और नाक से होता हुआ, फेफड़ों तक पहुंच जाता है। इसलिए सर्दी, जुकाम, बुखार को अनदेखा नहीं करना है, तत्काल जांच और इलाज प्रारंभ कर इसको प्रारंभिक अवस्था में ही समाप्त कर देना है।
कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। टेस्टिंग चालू रहेगी। व्यवस्थाएँ बनी रहेंगी। हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। हम अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार, ऑक्सीजन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान दे रहे हैं। इलाज और इसके साधनों की चाक चौबंद व्यवस्था कर रहे हैं। अगर हम अनुशासित व्यवहार करें, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है। हमें कोविड19 के अनुरूप व्यवहार करना है। एकदम से बाहर नहीं निकलना है। परिवार की शादियाँ टालनी पड़ेंगी, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजन बंद ही रखने पड़ेंगे। हर प्रकार की सावधानी हमें रखना है। अकेले मैं सावधान नहीं कर सकता, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप यह काम देखेंगे। इसके अलावा भी अनेक कार्य यह ग्रुप देखेंगे।
सीहोर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनपद पंचायत के सभागार में क्राइसिस कमेटी के सदस्यों को साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह मालवीय सहित आला अधिकारी आपदा प्रबंधन की बेठक में मौजूद रहे । जहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 घंटे तक चली मीटिंग में कोरोना को लेकर प्रभावी रूप से चर्चा की।
सीहोर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि #COVID19 केयर सेंटर चालू रहेंगे। टेस्टिंग चालू रहेगी। व्यवस्थाएँ बानी रहेंगी। हम कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। हम अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार, ऑक्सीजन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान दे रहे हैं। इलाज और इसके साधनों की चाक चौबंद व्यवस्था कर रहे हैं। अगर हम अनुशासित व्यवहार करें, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है। हमें #COVID19 के अनुरूप व्यवहार करना है। एकदम से बाहर नहीं निकलना है। परिवार की शादियाँ टालनी पड़ेंगी, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजन बंद ही रखने पड़ेंगे। हर प्रकार की सावधानी हमें रखना है। अकेले मैं सावधान नहीं कर सकता, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप यह काम देखेंगे। इसके अलावा भी अनेक कार्य यह ग्रुप देखेंगे। अगर कोई राशन वितरण में गड़बड़ी करेगा, इलाज से संबंधित सामग्री में गड़बड़ी करेगा, तो सीधे जेल की हवा खायेगा। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे नरपिशाचों को समाज में रहने का हक़ नहीं है।
अगर कोई राशन वितरण में गड़बड़ी करेगा, इलाज से संबंधित सामग्री में गड़बड़ी करेगा, तो सीधे जेल की हवा खायेगा। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे नरपिशाचों को समाज में रहने का हक़ नहीं है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप हर गांव एवं प्रत्येक वॉर्ड में तय करे कि लोग क्या-क्या सावधानियां रखें, जिससे कोरोना का संक्रमण फिर न फैले। साथ ही आपसे आग्रह है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कीजिये। यही प्रभावी सुरक्षा चक्र है। मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से मध्यप्रदेश यह लड़ाई जीतेगा।
Comments
Post a Comment