करोड़ों रूपए की लागत से कुछ माह पूर्व बने एबी रोड़ को पुनः खोदा जा रहा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



देवास। कुछ माह पूर्व शहर के बीच में गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई हाईवे का करोड़ों रूपए खर्च कर नवीनीकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में पुनः रोड़ को खोदा जा रह है। जिससे करोड़ो का नुकसान होना स्वभाविक बात है। इस संबंध में वार्ड क्रं. 14 के पूर्व पार्षद राजेश गोकुल डांगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। डांगी ने पत्र के माध्यम से बताया कि शहर में मधुमिलन चैराहा से लेकर एलएनबी क्लब तक करोड़ का रोड़ डामर का 2 माह पहले बनाया गया था। लेकिन उस रोड़ को पूर्ण रूप से खोदकर सीसी रोड़ निर्माण किया जा रहा है। जब देवास के अधिकारियों को पता था कि हम डामर का रोड़ निर्माण कर रहे है उसे आने वाले कुछ दिनों में दोबारा उखाड़ना पड़ेगा तो हम करोड़ों का निर्माण नहीं कर हमें शासन के पैसे की बचत करने के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सोचना चाहिए। देवास के पीडब्ल्यूडी विभाग के शहरभर में कई निर्माण अधूरे पड़े हैं एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के ऐसे कहीं रोड़ है जो आज तक डीपीआर तक नहीं बना पाए हैं। शहर के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जितने भी रोड़ पूर्व में बनाए गए हैं सब घटिया सामग्री से बनाए गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की रोड़ निर्माण का अवलोकन करने जाते भी है या नही। शहर के अधिकारियों की ऐसी क्या मजदूरी थी कि केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। इस निर्माण में करोड़ों रूपए के इष्टाचार की बू आ रही है। श्री डांगी ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाए। पत्र की प्रतिलिपि मंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग भोपाल, संभागीय कमिश्नर उज्जैन, कलेक्टर, निगम कमिष्नर एवं पीडब्ल्यूडी विभाग भोपाल को भेजी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में