लगातार हो रही मौतें लेकिन हेल्थ बुलेटिन में नही हो रही दर्ज ! जानिये क्या हैं आज के हेल्थ बुलेटिन में......









  • -  आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 90
  • -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 907
  • -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1
  • आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 115
  • -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 396
  • -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 42
  • -जिले मे बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 43

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) व्यक्ति की मृत्यू जानकारीः-

- कलेक्टर आफिस देवास ,पुरूष उम्र 34 वर्ष मृत्यू-जिला अस्पताल देवास


पूरे देशभर में कोरोना के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है। कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से लगा हुआ है। देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़ों में वृध्दि हुई है। आज कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 115 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज कुल 90 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है। जिले में अब कुल 396 एक्टीव मरीज हैं। वहीं आज कोरोनावायरस के कारण हेल्थ बुलेटिन में 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिले में हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 42 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हुई हैं। वहीं आज दिनांक तक 6526 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 6088 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। 

लगातार हो रही मौतें लेकिन हेल्थ बुलेटिन में नही हो रही दर्ज - 


रोजाना शमशान और कब्रिस्तान की स्थिति को देखा जाए तो कई मौतें हो रही है। लेकिन आमजन इन मौतों को लेकर कई प्रकार के प्रश्न पूछ रहा है। बता दें रोजाना हो रही मौतों में अधिकांश मौतें बिमारी के बाद हो रही है। कई मौतें कोरोना का ईलाज करा रहे मरीजों की भी हुई है। लेकिन मृत्यु के बाद इन मरीजों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आती है जिस कारण यह आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन में नही आता है। मौतों के आंकड़ों को नजरअंदाज नही किया जाना चाहिये। हालांकि कई मरीजों ने इस महामारी को मात भी दी है। जो कि मृत्यु के आंकड़े से कही ज्यादा है। 
इधर प्रदेश में कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अधिकाधिक जनसंख्या तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये ’किल कोरोना-3’’ अभियान का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है। इस अभियान की अवधारणा सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षणयुक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 के सर्वेलेन्स के लिये की गई है। अभियान का संचालन 7 से 25 मई, 2021 तक किया जायेगा।







आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-संलग्न सूची-02,03 -





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग