शहरी एवं ग्रामीण लोगो में जागरुकता लाने के उद्देश्य से किल कोरोना अभियान अंतर्गत किट सामग्री वितरण समारोह सम्पन्न
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214
म. प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से जिलाधीश चंद्रमोली शुक्ल के निर्देशन एवं जिला समन्वयक देवेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में ब्लॉक सोनकच्छ में किल कोरोना अभियान अंतर्गत किट का वितरण वालेंन्टरो को प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथि व ब्लाक समन्वयक मानसिंह मालवीय की अध्यक्षता तथा प्रेस क्लब के राजेश बिजोनिया, हेमेश सिसोदिया, पवन कुमार परमार, कैलाश जोशी, विजेंद्र नागर के विशेष अतिथि में किट सामग्री वितरण लक्ष्मी नगर सांवेर में किया गया। अतिथियो का शब्दों से स्वागत मालवीय द्वारा किया। ब्लाक समन्वयक मालवीय ने बताया कि म.प्र. जन अभियान परिषद् के सीएम सीएलडीपी के छात्र, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर समिति सदस्य को कोरोना वालेंन्टियर का दर्जा दिया है जो अपने अपने गावो में एव नगरीय क्षेत्रों में लोगो को वेक्सीनेशन कार्य, मास्क, सेनेटाइजर तथा गावों में लोगो को अधिक से अधिक वेक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है व अन्य सामग्री का वितरित की जा रही है। साथ ही गावो में लोगो को शासन से प्राप्त जानकारी समय समय पर दी जा रही। ये वालेंटियर ग्राम स्तर पर पंचायतो में आपदा प्रबंधन के साथ सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक सोनकच्छ जन अभियान परिषद् के रविन्द्र नायक, दीपक जोशी, नितेश कोटडिया, भीमसिंह राजपूत, विशालसिंह राजपूत, संदीप बुनकर, लाखन सकलेचा, पंकज पवार, मनोज कुशवाह को परिषद् की ओर से किट सामग्री का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment