मुख्य मार्ग पर दुर्घटना के बाद तड़पते रहे घायल, एक की मौके पर मौत !
सिवनी (घंसौर), अंकित सिंह राजपूत
नेशनल हाईवे 26 लखनादौन से मंडला मार्ग पर शनिवार को ग्राम भिलाई मेन रोड पर एक भीषण हादसा हो गया । जानकारी अनुसार डंपर एमपी 51 जी 0671 ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मौके पर गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार मृत युवक की लाश और गंभीर घायल युवक काफी देर तक मार्ग किनारे ही पड़े रहे। लेकिन कोई भी जिम्मेदार कई देर तक मौके पर नही पंहुचे। न ही कोई एंबुलेंस पंहुची और न ही डायल 100 समय पर पहुंची। ऐसे में यदि गंभीर घायल की भी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता । बता दें कुछ देर बाद मौके पर मृतक और घायल को 108 की मदद से मंडला अस्पताल पंहुचाया गया।
हादसा ग्राम भिलाई और पिपरिया के बीच हुआ । गंभीर हादसे में मृतक का नाम जागेश पिता रामलाल ग्राम बरेली पुलिस थाना किंद्रई बताया गया है। वहीं इस दुर्घटना में गोपाल उमेश सिंह गंभीर घायल हो गया। 108 की मदद से घायल को मंडला अस्पताल पहुंचाया गया वही मृत व्यक्ति को किंद्रई पुलिस थाना की गाड़ी द्वारा घंसौर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से वाहन लेकर भाग चुका था।
Comments
Post a Comment