नेवरी - माताजी की स्मृति में पुत्र ने कोरोना से लड़ने की सामग्री वितरित की..



ठा.सुरेश राजपूत

नेवरी । नेवरी में आज हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक जोशी के पुत्र जयवर्धन जोशी ने अपनी स्वर्गीय माताजी विजया जोशी की स्मृति मे नेवरी पुलिस चौकी पर सभी पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी एवं मीडिया पत्रकार को भी  सैनेटाइजर हैंड वास मार्क्स, क्रिस्टल भाप मशीन इम्यूनिटी बढ़ाने की टेबलेट का किट वितरण किया गया। जोशी ने बताया कि मेरी पूज्य माता जी का निधन 5 मई को हो गया था। 


उनकी इच्छा थी कि हमारा पूरा परिवार चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएं इसी के तहत उन्होंने कुछ राशि तेय की  थी उनकी इच्छा अनुसार हमने 7 चीजें  मुख्य रूप से खरीदी जिसमें मार्क्स सैनिटाइजर,  हैंड वॉस , वेपुल लाईजर मशीन, ऑक्सीमीटर, बीपी किट है अभी जहां जैसी जैसी जरूरत पड़ रही है उस हिसाब से हम दे रहे हैं और इसी प्रकार आगे भी हर प्रकार की मदद करते रहेंगे इस अवसर पर चौकी प्रभारी एसएस मीणा, अशोक शर्मा, देवेंद्र रघुवंशी, दीपक पाटीदार, मुरली पटेल ,दीवान गिरी गोस्वामी, हरिशंकर लोधी, बाल किशन परमार, एनएम उर्मिला सिसोदिया ,रमेश घावरी, मीडिया कर्मी सुरेश राजपूत , नरेंद्र चौहान,दिलीप सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में