अन्नदाता बेहाल - केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, समय पर भुगतान न होने से परेशान किसान
विजेंद्र नागर की रिपोर्ट
गुरुवार सुबह नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटने लगी। समय पर अपना भुगतान न होने से अन्नदाता खासे से नजर आ रहे थे और बैंक के सामने ही मुख्य मार्ग पर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
दरअसल जिला सहकारी बैंक के माध्यम से लगभग 90 गांवों के किसानों को भुगतान किया जाता है । सम्मान निधि, बीमा राशि, से लेकर अपनी उपज का मूल्य लेने के लिए आसपास के इलाकों के किसान मध्य रात्रि से ही बैंक के सामने उपस्थित होने लग जाते हैं।
मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि ना तो यहां टेंट लगा है, ना ही पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था है । बैंक कर्मचारी भी पीछे के रास्ते से अपने परिचितों का भुगतान कर देते हैं। हम रात के 2ः00 बजे से यहां आकर खड़े होते हैं और 11ः00 बजे बैंक खुलने के 1-2 घंटे बाद ही भुगतान बंद कर दिया जाता है। हमारी कोई सुनने वाला ही नहीं है।
इधर इस पूरे मामले पर तहसीलदार जितेंद्र वर्मा का कहना था कि समस्या से जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
Comments
Post a Comment