कोरोना से परिवार के मुखिया की मुत्यु हुई ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आया जैन परिवार !



  •  21 जरूरतमंद परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का लिया दृढ़ संकल्प
  • राशन एवं आवश्यक दवाइयों की करेंगे व्यवस्था 
  • 'जिन शासन स्थापना दिवस पर लिया प्रेरक संकल्प "
देवास । भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा 2577 वर्ष पूर्व वैशाख सुदी 11 को जिन शासन की स्थापना की गई थी।
इस पावन दिवस पर कोरोना महाआपदा के नाजुक दौर में मानव सेवा को ही सच्ची प्रभु सेवा मानते हुए समाजसेवी श्रीमती सुशीला बागमल जैन (कायथा वाला परिवार)  ने ऐसे जरूरतमंद 21 परिवारों को 3 माह के लिए गोद लेने का अभूतपूर्व संकल्प लिया है,जिनके परिवार में ऐसे सदस्य जो परिवार के मुखिया थे । जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई हैं। इन परिवारो को जरूरत का पूरा राशन और आवश्यक दवाईयां देने का निश्चय किया है।
मनीष जैन ने बताया कि इस वर्षाकाल में विभिन्न प्रकार के वृक्षों के 2577 बीजों ( मिट्टी की बॉल के रूप में ) को जंगलों और पहाड़ियों पर रोपने का भी संकल्प लिया है।
दिनेश सांखला ने बताया कि समाजसेवी मनीष जैन ने कोरोना की भयावह दूसरी लहर के दौरान अनेक पीड़ित परिवारों को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर,आवश्यक इंजेक्शन, दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई।
उल्लेखनीय हैं कि कायथा वाला परिवार ने गत वर्ष भी सैकड़ों राशन की किट बाँटने के साथ ही लॉकडाउन में 51 परिवारों को और अनलॉक में 27 परिवारों को गोद लिया था।
श्रीमती डॉली और वैदिक जैन ने बताया कि जिन शासन स्थापना दिवस पर भगवान महावीर स्वामी जी से सम्पूर्ण विश्व के लिए कोरोना रूपी राक्षस से रक्षा एवं कोरोना को नष्ट करने के लिए प्रार्थना की और प्रभुश्री का आभार माना कि आपने हमारे परिवार को सेवा करने के लायक बनाया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में