देवास के एमजी हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के श्रेय लेने की राजनीति शुरू...?




देवास/पंडित अजय शर्मा। कोरोना महामारी के भयावह दौर में, आक्सीजन की कमी के कारण कई लोगो की जाने चली गई । हर तरफ मचे हाहाकार के बीच महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की मांग उठ खड़ी हुई । यह उपलब्धि रही कि आक्सीजन प्लांट की मशीने एवम अन्य उपकरण देवास आ गए, प्लांट शीघ्र शुरू होने की आशा है, लेकिन नांचे कूदे बांदरी और खीर मदारी खाय तथा पेड़ कोई लगाय, फल चोरी कर के कोई दूसरा खा जाये कि तर्ज पर,  आक्सीजन प्लांट लगने से पूर्व ही  इसके श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गयी है ।

          बीते दिनों आक्सीजन प्लांट कब लगेगा , इसको भी लेकर खूब वाद विवाद हुआ , सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा बनी रही ऑक्सीजन प्लांट कब लगेगा। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चैधरी ने भी देवास विधायक  पर सवाल दाग दिये, जो मीडिया की सुर्खियों में भी खूब छाये रहे । इसी बीच दबी जबान में यह सुनने में आया  कि देवास में आक्सीजन प्लांट भाजपा के पूर्व महामंत्री राजेश यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है ,और सत्य भी यही है ।हालांकि राजेश यादव को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान का भी पूरा सहयोग व मार्गदर्शन भी समय-समय पर मिलता रहा राजेश यादव की प्रबल इच्छा शक्ति का ही नतीजा है कि देवास जिला अस्पताल में अभी ऑक्सीजन प्लांट चालू होने की कगार पर है ।वरना तो यह प्लांट तीसरी लहर के बाद तक भी आने की उम्मीद कम ही नजर आ रही थी।

    अप्रैल माह में कोरोना महामारी से जूझते मरीजो की,  ऑक्सीजन की कमी के चलते एक के बाद एक हो रही मौतों के बीच पूर्व महामंत्री राजेश यादव ने शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियो एवम संगठन स्तर पर अपनी और से भरसक प्रयास किये । प्राप्त जानकारी अनुसार कि 20 अप्रैल को कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के साथ मेटश्योर मेटर लाइफ केयर बाग सेवनिया भोपाल के योगेश मालवीय की मीटिंग हुई ।  शुक्ला और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्त खानापूर्ति करते हुवे स्वीकृत किया;  26 अप्रैल को वर्क आर्डर मेट श्योर लाइफ केयर कंपनी को इश्यू किया गया। 15 लाख रु का एडवांस पेमेंट सीएमएचओ ऑफिस से मेटश्योर लाइफ केयर कम्पनी को 30 अप्रैल को किया गया। इस प्रकार ऑक्सीजन प्लांट लगने का रास्ता साफ हुआ!

       


             17 मई को प्लांट के कुछ उपकरण अहमदाबाद से निकल गए थे, किंतु भारी बारिश की वजह से 20 अप्रैल की सुबह देवास पहुच पाए। प्लांट के शेष उपकरण 26 मई को जिला अस्पताल पहुचे; दुसरे दिन 27 मई को कम्पनी के इंजीनियर हितेश प्लांट को इंस्टाल करने देवास पहुच गए । इस बीच पिछले दिनो में राजेश यादव लगातार कम्पनी के योगेश मालवीय को प्रेशर करते रहे कि वो शीघ्र प्लांट देवास में इंस्टाल करवाये, लेकिन राजेश यादव ने देवास में कभी श्रेय लेने की राजनीति नहीं की, बल्कि जैसे ही ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण देवास पहुँचना शुरू हुवे तो तुरंत ही विधायक समर्थको ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर ऑक्सीजन प्लांट का सारा श्रेय लेने के लिये एक प्रकार से जंग छेड़ दी । 

             हालांकि हमारे द्वारा यादव से बात की गई तो यादव ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट सभी के सहयोग और मार्गदर्शन में ही आया है ।इसमें 50 लाख विधायक निधि के ,और 10 लाख सांसद निधि के ,एवं शुरू में 51 हजार संस्था नमो नमो के माध्यम से दिए गए साथ ही संस्था नमो नमो के माध्यम से जनता के युवा वर्ग को आवाहन कर प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए के हिसाब से जमा कर बाकी की रकम कंपनी को दी जावेगी ।हालांकि हाल फिलहाल में जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन कोष (राहत कोष)से मदद की है। जबकि ऑक्सीजन प्लांट की कुल लागत 87 लाख 92 हजार है इसमें मुझे या किसी एक को श्रेय देना उचित नहीं होगा क्योंकि सभी के अथक प्रयासों से यह प्लांट एमजी हॉस्पिटल में लगना संभव हो पाया है मैं तो निमित्त मात्र हूं।

     शहर में प्लांट लगाने को लेकर राजनिति पैदा ना हो इसलिए यादव ने इसका सारा श्रेय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमति गायत्री राजे पंवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को दे दिया। जबकि इस प्लांट को लगाने में जिन लोगो की भागीदारी थी उन्होंने प्रचार प्रसार से दूरी बनायीं रखी। जिला अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट शहर के लिए दूसरा ऑक्सीजन प्लांट हाेगा, इससे पहले औद्याेगिक क्षेत्र में बने नए काेविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है, यहां यह प्लांट इप्का लेबोरेटरी कंपनी द्वारा लगाया गया है। साथ ही सनफार्मा कंपनी द्वारा भी ऑक्सीजन लाइन की सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है। अब यह प्लांट स्थापित होने के बाद देवास में दो ऑक्सीजन प्लांट हो जाएंगे जिससे अब शहरवासियों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी जो मरीज़ को ऑक्सीजन के लिए मरीज के परिजन इधर उधर भटक रहे थे अब उन्हें सहूलियत होगी।

आक्सीजन प्लांट की देरी में पीडब्ल्युडी विभाग की लापरवाही ?

प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण भोपाल के पत्र क्रमांक 677 दिनांक 19/4/2021 अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग को ही हर जिले में प्लांट स्थापित करने की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई देवास में भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्लांट के लिए सैड स्ट्रक्चर तैयार करने से लेकर विद्युत सप्लाई का पूरी जवाबदारी दी गई है।ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित होने के बाद 125 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। प्लांट अब तक पूरी तरह स्थापित हो चुका होता, लेकिन पी डब्ल्यू डी विभाग की लापरवाही के कारण प्लांट शुरू नही जो सका,  प्राप्त जानकारी अनुसार पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा प्लांट के बिजली कनेक्शन हेतु 170 एमएम का केबल वायर डालना था जबकि विभाग ने बिजली कनेक्शन हेतु 50 एमएम का केबल वायर डाल दिया। इंस्टॉल करने वाले इंजीनियरों ने केबल हल्की बता कर मना कर दिया राजेश यादव ने फिर अपनी तत्परता दिखाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग में चर्चा की स्थिति से अवगत कराया और जिला कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह को जानकारी में देखकर तुरंत ही 100 एमएम से 170mm के बीच की कनेक्शन के लिए केवल की उपलब्धता कराने का मौखिक आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया गया जिसकी व्यवस्था हो रही है और सोमवार मंगलवार तक ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हो सकती है


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में