लॉकडाउन के बाद भी आबाद हैं अवैध नशीले मादक पदार्थ अवैध शराब एवं जुआ- सट्टे के अनेक अड्डे !
- रायपुरा के जुआरियों की गिरफ्तारी से मिला प्रमाण
- देवास शहर के अड्डों पर भी रातभर चल रही है बड़ी हार जीत !
देवास /(पंडित अजय शर्मा)- लॉकडाउन जनता कर्फ्यू मे पुलिस व्यस्तता और रात मे कुछ आराम कर थकान उतारने का फायदा उठाकर जिले सहित शहर मे भी बड़े स्तर पर जुआ अड्डों का संचालन किया जा रहा है ।
जुआ अड्डों के संचालन को लेकर देवास जिले के कन्नौद का नाम भी कुख्यात है ।
कन्नौद के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर जुआ संचालन होता है और यहां दूसरे शहरों से भी बड़े जुआरी जुआ खेलने आते हैं । जुआरियों को यहां सभी व्यवस्था,सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती हैं । इन व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारों को बड़ी राशि देने की भी चर्चा है । मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयालसिंह को जुआ संचालन की सूचना देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम की निरीक्षक लीला सोलंकी, निरीक्षक महेंद्रसिंह परमार, उप निरीक्षक सज्जन सिंह मीणा, उप निरीक्षक चिंतामणि चौहान, आरक्षक लोकेंद्र, आरक्षक बृजभूषण, आरक्षक भरत चरपोटा, सैनिक पंकज भोंदिया ने पुलिस थाना कन्नौद के ग्राम रायपुरा से ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे आरोपी इशाक पिता महबूब, खाजू पिता मम्मू शाह, इकबाल पिता मुंशी, पपिन पिता प्रहलाद बानीबाल, यतेंद्र, हमजू, जयंत गंगरानी, संतोष निवासी विक्रमपुर, अफसर पिता आशिक़, अकबर निवासी रायपुरा को गिरफ्तार किया । आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ती,नगदी 14885/-रुपए ,आठ मोटर साइकिल, 11 मोबाइल फोन की जब्ती बताई गई है।
छापे मे अंधेरे का फायदा उठाकर जुआ अड्डे का मुख्य सरगना पप्पू सरदार निवासी कालापाठा फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयालसिंह द्वारा उपरोक्त टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी डॉ शिवदयालसिंह पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने खातेगांव की होटल से भी लाखों रुपए नकदी के साथ बड़ा जुआ संचालन पकड़ा था और न्यायालय में पेश करने पर सभी जुआरियों को जेल भेजा गया था। भौरासा थाना क्षेत्र के नेवरी फाटा के पास खेत में जुए के अड्डे पर दबिश देकर भी कार्रवाई की गई थी।
बताया जा रहा है कि कन्नौद सहित जिले मे अनेक स्थानों पर पुलिस सांठगांठ और व्यस्तता के चलते अवैध कारोबार संचालित किये जा रहे हैं । देवास शहर मे भी कृपापात्रों द्वारा अनेक जुआ अड्डों का संचालन आसानी से करने की पक्की सूचना है । स्टेशन रोड यूनियन बैंक के आसपास सबसे अधिक दानदक्षिणा देने वाले सदाबहार जुआ अड्डा संचालक और कंजर मोहल्ला जबरन कॉलोनी मे कुख्यात मंजर मुल्तानी भाईयों को विशेष सुरक्षा सहयोग की भी चर्चा है । साथ ही अवैध नशीले मादक पदार्थों का खुला व्यापार भी धड़ल्ले से चल रहा है पुलिस के पास लॉकडाउन मे निरंतर ड्यूटी और रात मे कुछ समय आराम करने के कारण हैं और यही कारण अवैध कारोबारियों के लिए वरदान हैं ।
Comments
Post a Comment