अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की टीम को अमेरिका के हूंस्टन से सॉफ्टवेयर इंजीनियर खंडेलवाल दंपत्ति कर रहे है प्रोत्साहित..
इंदौर: जब भी देश में किसी तरह का संकट आता है तो दो प्रकार के लोग सक्रिय हो जाते हैं। एक वे जो इस संकट के कारण आहत जनता को किसी एन किसी तरह राहत पहुंचाने के लिए सेवा और दान कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दूसरे वे जो इस संकट में काली कमाई के जरिए घर भरने में लग जाते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण आए संकट में भी इन दोनों मानसिकता वाले लोग पूरी तरह सक्रिय है। समाज सेविका श्रीमती अंजना खंडेलवाल बताती है कि कोविड-19 महामारी में अमेरिका के हूंस्टन शहर से आशीष खंडेलवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनाली खंडेलवाल मेरे बेटा बहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपत्ति इंदौर के निवासी होकर अमेरिका रहते हैं मुझे व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवम् इंदौर में उपचार कराने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय व हर संभव मदद कर रहे हैं। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर मुस्कान भारतीय के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की माताजी श्रीमती अंजना खंडेलवाल समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए पूरी टीम के साथ काम कर रही है। अंजना खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इंदौर की सरकारी अव्यवस्थाओं के हालत जग जाहिर है। अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं तो ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों का संकट चल रहा है। सरकार के राज्य के स्तर पर किए जा रहे प्रयास कमजोर व नकारा साबित हो ।
कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े हर दिन सामने आ रहे है इसी बीच लॉकडाउन जैसी पाबंदियां पर लोगों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है इसी वैश्विक महामारी आपदा को देखते हुए को देखते हुए अनमोल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8068945589 जारी किए गए जरूरतमंद लोगों को चिकित्सीय सेवा के साथ-साथ राशन सामग्री भोजन सामग्री के प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में राहत पहुंचाई जा रही है।
Comments
Post a Comment