#लॉकडाउन में बेच रहे थे सरिया ! प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही !
कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की ₹5000 की चालानी कार्यवाही
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ
कोरोना कर्फ्यू में एक दुकानदार को सामान बेचना भारी पड़ गया । जानकारी अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने व भीड़ एकत्रित कर सामान बेचने पर सोनकच्छी फाटे पर स्थित किसान जनरल स्टोर पर प्रशासन के द्वारा ₹5000 की चालानी कार्यवाही की गई। बाईपास पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान के गोडाउन में दुकानदार ग्राहकों के लोडिंग वाहनों को अंदर करके उनमें सामान भर रहे थे, ऐसा सिलसिला सुबह शाम ज्यादा देखने को मिलता है। प्रशासन को सूचना लगने पर राजस्व विभाग एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम ने गुरुवार को किसान जनरल स्टोर पर ₹5000 की चालानी कार्यवाही की।
Comments
Post a Comment