कोरोनावायरस के आंकड़ों में कमी लेकिन पिछले 4 दिनों में 4 मौतें ? स्वस्थ हुए मरीज भी बढ़े ! ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ?



राहुल परमार, देवास। कोरोनावायरस का प्रकोप हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लगातार कम होता जा रहा है। इनमें उन मरीजों को शामिल नही किया गया है जिनका घर पर आसपास के क्षेत्रीय चिकित्सकों के पास ईलाज किया जा रहा है और अभी तक किसी भी प्रकार का कोरोनावायरस का टेस्ट नही करवाया जा सका है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बढ़ रहा है। साथ ही रोजाना कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आई हैं। इन्हीं के विपरीत पिछले समय आये आंकड़ों में सैकड़ों मरीजों के पॉजिटीव आने के बाद भी मौतों के आंकड़ों पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। वहीं उस दौरान सोशल मिडिया पर श्रध्दांजलि का दौर अत्यंत भयावह था। क्षेत्रीय लोगों ने तो प्रशासन पर मौतों के आंकड़े छिपाने तक का आरोप लगाया था। संभवतः प्रशासन ने उन मौतों को कोरोनावायरस नेगेटिव मानकर आंकड़ों में शामिल नही किया था। लेकिन यहां प्रश्न का विषय है कि अत्यधिक पॉजिटीव मरीजों के होने के बावजूद मौतों का आंकड़ा शून्य रहा लेकिन पिछले 4 दिनों का आंकड़ा यदि देखा जाए तो कोरोनावायरस से कुल 4 मौतें हेल्थ बुलेटिन में दर्शायी गई हैं। वहीं अन्य सकारात्मक आंकड़ों में गिरावट भी दर्शायी गई हैं। 

इस चार्ट से समझे मरीजों के आंकड़े - 


हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज दिनांक तक जिले में कुल 7648 मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है जिनमें से कुल 7106 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं 46 मरीजों की मृत्यु इस बीमारी से अभी तक हुई है। आज दिनांक तक कोरोना से संक्रमित कुल 496 एक्टीव मरीज हैं। 

इधर कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने भी स्वास्थ अमले में हलचल तेज कर दी है। बीमारी की भयावहता के चलते कई मौतें हैं जो सामने नही आ सकी है। कई मौतें इसके प्रारंभिक लक्षण आने पर ही हो गयी जिनसे संभवतः ब्लेक फंगस से हुई मौतों की पुष्टि करने में भी समस्या हुई है। बताते चलें ब्लैक फंगस होने के चिकित्सकों द्वारा अलग-अलग कारण बताये जा रहे हैं। वहीं इस बीमारी के इंजेक्शनों को लेकर असमंजस और अन्य कारण सामने आ रहे हैं। रोजाना जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बीमारी से संबंधित जानकारी नही दी जाती है जबकि मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों ने महामारी घोषित किया है। प्रशासन को चाहिये कि ब्लैक फंगस के आंकड़े भी रोजाना हेल्थ बुलेटिन में शामिल करें। 

📲Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा के अनुसार ब्लैक फंगस के अब तक जिले में 32 मामले सामने आये हैं। इनमें से 20 मरीजों को इन्दौर एमवाय हॉस्पीटल में रैफर किया गया है। वहीं 12 मरीजों का ईलाज बांगर स्थित अमलतास अस्पताल में जारी है। साथ ही इस बीमारी से अब तक 2 मौतें हुई है।

हेल्थ बुलेटिन में इन आंकड़ों को जोड़ने के प्रश्न पर डॉ शर्मा ने कहा कि फिलहाल इस प्रकार की कोई गाइडलाइन नही है। सुझाव अच्छा है यदि भविष्य में ऐसा किया जा सकता है तो हम यह प्रयास करेंगे कि इन आंकड़ों को डेली हेल्थ बुलेटिन में जारी करें। 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !