अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

  • उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई  थी दुर्घटनाग्रस्त, 
  • कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत !
  • तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर !
  • रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर !

देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। 




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई में जा गिरी थी। कार में सवार लोग इधर-उधर गिर गए थे। इस हादसे के दौरान टोंकखूर्द पुलिस रात्रिकालीन गश्त हाइवे पर कर रही थी। गनीमत रही कि कार पुलिस की गाड़ी से नहीं टकराई। पुलिस ने मौके पर तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और वाहन में सवार सभी लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा जहां तीन लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका प्राथमिक उपचार कर इंदौर एमवाय अस्पताल में रैफर कर दिया था, इस बीच एक और युवक की इंदौर के रास्ते में मौत हो गई थी। इनके अलावा अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी था। बताया गया है की वाहन चालक नशे में था, जिसके कारण उक्त हादसा हुआ है। 
यह छ: लोग हुए थे घायल जिसमें चार की हुई मौत  
उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से बारात देवास के समीप आई थी। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिनमें दुल्हे का भाई पुष्पेन्द्र पिता नरेन्द्र यादव 14 वर्ष, सुरेश 45 वर्ष, व वाहन चालक मनोज 35 वर्ष सभी निवासी जालौन के बताए गए हैं। इसके अलावा तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनमें शाकिर पिता इब्राहिम 35 वर्ष, महेन्द्र पिता बाबूलाल 44 वर्ष, अमर सिंह पिता बनवारी 60 वर्ष ये सभी निवासी भी जालौन जिले के बताए गए हैं। इन तीनों गंभीर घायल में शाकिर की मौत इंदौर ले जाते समय हुई थी। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया था की तीनों गंभीर घायलों को इंदौर एमवाय अस्पताल में रैफर किया गया था। वहीं दो गंभीर घायल महेन्द्र व अमरसिंह इंदौर के निजी अस्पजाल में उपचारत हैं। 



पिता व चाचा अस्पताल में उपचारत
इस मामले को लेकर दूल्हे सोहित कुमार ने बताया कि बारात मक्सी बायपास पर आने वाली थी। लेकिन कहां पर जाने वाली थी वह उन्होनें नहीं बताया था। सोहित कुमार ने बताया कि इस घटना से वे भी सहम उठे है। शादी के लिए उन्होनें काफी सपने संजोए थे, किंतु शादी में इस तरह का हादसा होगा यह उन्होनें भी नहीं सोचा था। उन्होनें बताया की तीन गाडिय़ों में बारात लेकर आए थे। जिनमें दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में छ: लोग सवार थे। जिसमें वाहन चालक सहित उनके भाई, एक चाचा व दोस्त की मौत हो गई है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !