Dewas के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड के कोविड केयर सेंटर...! 100 Oxygen युक्त की सुविधा मिलेगी सेंटर पर
- प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने देवास के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड के कोविड केयर सेंटर
- कोविड-19 के मरीजों का यहां अस्पताल जैसा मिलेगा इलाज- प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर
देवास। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड का कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। रेड क्रॉस कोविड केयर -19 सेंटर का जो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सभी को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर इन सब के संकल्प, समर्पण एवं इच्छा शक्ति से प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर 247 बेड को कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त तथा शेष सामान्य बेड वाले हैं। यहां पर कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल जैसा ही इलाज होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के भोजन पानी की व्यवस्था सेवा भारती की टोली द्वारा की जाएगी।
इस दौरान सांसद सोलंकी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों का इलाज अति शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर को कोरोना के बढ़ते मरीजों तैयार किया गया है, जहां पर ऑक्सीजन युक्त बेड रहेंगे तथा सामान्य बेड भी रहेंगे। मरीजों के भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
इस दौरान विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर के शुरू होने जाने से कोविड के मरीजों का दवाब कम हो जाएगा। जो मरीज अमलतास एवं अन्य अस्पताल में जा रहे थे, अब उन्हें वहां जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे यहीं पर एडमिट होकर इलाज करा सकेंगे।
ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
इस दौरान अतिथियों ने ऑक्सीजन प्लांट की यूनिट को देखा तथा उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए देवास के औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रास सोसायटी देवास, नगर निगम देवास, जिला प्रशासन एवं इप्का कंपनी के माध्यम से लगभग 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।इस कोविड केयर सेंटर में इप्का कंपनी द्वारा ऑक्सीजन जनरेंटर की व्यवस्था की गई है। कंपनी के द्वारा इसे एयर कूल्ड भी किया गया है। उन्होंने बताया अगल-अलग केबिन बनाये गए हैं तथा जहां पर मरीजों को रखा जाएगा। यहां पर कंपनी द्वारा जो ऑक्सीजन पाइंट दिया गया है जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त है।
Comments
Post a Comment